Posts

Showing posts from October, 2025

फिलिस्तीन किस का? सुनो!

Image

4 दिन भ्र्ष्टाचार हट सकता है

Image

बागेश्वर बाबा को चैलेंज

Image

भेड़? भेड़िया? सावधान!

PLg3komPW3XV6PrOFgp-eYME7iPpI87C2H  

चढ़ जा बेटा सूली पे भली करेंगे राम

PLg3komPW3XV6PrOFgp-eYME7iPpI87C2H    

जन्नत जहनुम्म सब झूठ

PLg3komPW3XV6PrOFgp-eYME7iPpI87C2H  

दिवाली शुभ हो! लेकिन कैसे?

PLg3komPW3XV6PrOFgp-eYME7iPpI87C2H  

दिल्ली पुलिस ~ ओवर-स्मार्ट पुलिस

अभी पीछे जाना हुआ थाने में. एक श्रीमन कह रहे थे, "पुलिस कॉल फ्री होती है न इसलिए  है. बिना वजह के ही कॉल करते रहते हैं लोग."  मेरा जवाब है इन को, "कॉल आज कल वैसे भी फ्री जैसी ही है श्रीमन, जिस ने करनी है, वो वैसे भी कर ही देगा." दूसरे श्रीमान कह रह थे किसी को, "पुलिस खाली थोड़ा न बैठी है आप के लिए." इन को मुझे कहना है, "पुलिस है ही उन जैसे और हम जैसे लोगों के लिए श्रीमन. खाली हो  न हो. पुलिस को पैसे आम लोगों की जेबों से ही जाते हैं. पुलिस का टाइम हर आम इंसान के लिए है जो शिकायत ले कर आता है"  और एक श्रीमन डांटते हुए कह रहे थे, "ठाणे में रेकॉर्डिंग करना मना है." इन सज्जन को मैं कहना चाहता हूँ,"यदि कोई रिकॉर्डिंग कर भी रहा है तो, आप को डाँटने का नहीं है, तमीज से बताने का है श्रीमन और सिर्फ कहना ही नहीं, आप को यह भी बताना है कि किस कायदे कानून के अनुसार थाने में रिकॉर्डिंग मना है."