Online Versus Offline Business
क्या आप ने कभी दिल्ली में ऑटो रिक्शा लिया है, लेने का प्रयास किया है?
ये लोग अक्सर मीटर से ज़्यादा पैसे मांगते हैं.
क्या आप ने किसी दूकानदार से लिए सामान को वापिस देने की कोशिश की है? या एक्सचेंज करवाने की कोशिश ही की है?
इन की नानी मर जाती है. तमाम बहस करेंगे आप के साथ. पूरी कोशिश करेंगे कि आप की गलती साबित कर दें.
ओला उबेर आपको आज ऑटो जितने खर्चे पे कार मुहैया करवा रहा है.
अमेज़न से ली अधिकांश चीज़ें आप एक समय तक वापिस कर सकते हैं, कोई सवाल नहीं.
फिर भी लोग कहते हैं कि बड़ी कम्पनियां हमारा बिज़नेस खा रही हैं. इडियट्स.
Comments
Post a Comment