कुत्ता श्री की कथा
" कुतिया देवी का मन्दिर". झाँसी में है " कुतिया देवी का मन्दिर". मतलब अब किसी लड़की को , किसी औरत को गाली देते हुये कुतिया यानि bitch मत कहिएगा , चूंकि कुतिया भी देवी है। छतीस गढ़ में एक मंदिर है , " कुकुर देव का मन्दिर". यानि कुत्ता देव का मंदिर। धर्मेंदर को पता होता तो वो कभी नहीं कहता , " कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा। " चीन में कुत्ता उबाल के खा जाते हैं , आप हैरान हो सकते हैं , भारत में गोमूत्र पी जाते हैं लोग , दुनिया हैरान हो सकती है। भारत में गली के कुत्ते ने आपको काटा तो आप कुछ नहीं कर सकते कुत्ते के खिलाफ , आप ने कुत्ते को काट दिया मुकद्दमा हो जाएगा आपके खिलाफ। मुर्गा काट लो सरे-आम , कुछ नहीं होगा , कुत्ता काटोगे , जेल में सड़ोगे। लेकिन उत्तर प्रदेश में सीतापुर में 2018 में कुत्तों ने कुछ बच्चे मार दिये , गुस्से में लोगों ने सैंकड़ों कुत्ते मार दिये इस वहम में मत रहें कि कुत्ता इन्सान का बढ़िया दोस्त होता है। होता है , लेकिन सिर्फ मालिक नाम के इन्सान का। बाकी तो किसी को भी , कभी भी काट सकता है। ...