इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
गरीब ही रहें, तभी तो कमअक्ल रहेंगे
गरीब ही रहें, तभी तो बदशक्ल रहेंगे
गरीब ही रहें, तभी तो कमअक्ल रहेंगे
गरीब ही रहें, तभी तो बदशक्ल रहेंगे
गरीब ही रहें, तभी तो बजायेंगे ताली
गरीब ही रहें, तभी तो साफ़ करेंगे नाली
गरीब ही रहें, तभी तो बजायेंगे ताली
गरीब ही रहें, तभी तो साफ़ करेंगे नाली
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
गरीब ही रहें तभी तो मटन-चिकन फाड़ा जाएगा, तभी तो फल--काजू-किशमिश-खजूर खाया जाएगा
गरीब ही रहें तभी तो मटन-चिकन फाड़ा जाएगा, तभी तो फल--काजू-किशमिश-खजूर खाया जाएगा
गरीब ही रहें तभी तो काम वाली बाई को नोचा जाएगा , तभी तो चौक पे बैठा मजूर खाया जाएगा
गरीब ही रहें तभी तो काम वाली बाई को नोचा जाएगा , तभी तो चौक पे बैठा मजूर खाया जाएगा
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
और सब शामिल हैं
राजनीति शामिल है
देश-नीति शामिल है
विदेश-नीति शामिल है
सब शामिल हैं
इलम शामिल है
मजहबी चिलम शामिल है
सब शामिल हैं
राजनीति शामिल है
देश-नीति शामिल है
विदेश-नीति शामिल है
इलम शामिल है
मजहबी चिलम शामिल है
सब शामिल हैं
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
कब कोई बच्चा गरीब पैदा होता है, कब कोई कुदरती फरक होता है
कब जीवन एक के लिए स्वर्ग, एक के लिए नरक होता है
कब जीवन एक के लिए स्वर्ग, एक के लिए नरक होता है
इक सारी उम्र एश करे
दूजा घुटने रगड़ रगड़ मरे,
इक सारी उम्र एश करे
दूजा घुटने रगड़ रगड़ मरे,
इक सवार, दूजा सवारी
इक सवार, दूजा सवारी
इक मजदूर, दूजा व्योपारी
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
इक रहे आलिशान कोठी में
इक एडियाँ रगड़े कोठरी में
इक रहे आलिशान कोठी में
इक एडियाँ रगड़े कोठरी में
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
इक साज़िश है, गरीब गरीब ही रहें
#Indian_labour #Indian_Poor #Poverty_in_India #भारतीय_गरीब #गरीब #भारतीय_मज़दूर_संघ #भारत_में_गरीबी
No comments:
Post a Comment