अमेरिका के स्कूल में घुस के एक 19 साल के लडके ने 19 बच्चों को और 2 टीचरों को मार दिया. और आप सपना पाले हैं अमेरिका में बसने का. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे, ज़िन्दगी देखने पहले ही रुखसत कर दिए गए ज़िंदगी से. बिना किसी कसूर के. क़त्ल कर दिए गये. क्यों? चूँकि अमेरिका में हर कोई बन्दूक रख सकता है. आसान है. तो फिर हर कोई हर कोई को कभी भी मार भी सकता है. मार भी रहा है. वहां युद्दों में इतने लोग नहीं मारे जा रहे जितने इस तरह से मारे जा रहे हैं. यहाँ भारत में भी लोग गन रखे जाने की वकालत करते हैं, कभी नहीं दी जानी चाहिये, वरना जिसका भी भेजा फिरेगा, वो ऐसे ही कत्लेआम मचा देगा. जिन के बच्चे मारे गए, उन माँ बाप का क्या हाल होगा? सोचिये ज़रा~ तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment