Thursday, 2 June 2022

"मेन स्ट्रीम मीडिया" Versus s "सोशल मीडिया"

"मेन स्ट्रीम मीडिया" और "सोशल मीडिया" दोनों में कम्पटीशन है. दोनों एक दूजे को झूठा बताते हैं. लेकिन "मेन स्ट्रीम मीडिया" समाज और उस से भी बढ़ कर सरकार का भोंपू है.

सोशल मीडिया काफी कुछ खुला खुला है, जहाँ कोई भी लगभग कुछ भी लिख सकता है. अभी तक का सब से खुला मंच Telegram है. यह WhatsApp जैसा है, लेकिन उस का बाप है. वैसे तो आप को "मेन स्ट्रीम मीडिया" और सोशल मीडिया दोनों से जुड़े रहना चाहिए लेकिन "मेन स्ट्रीम मीडिया" न भी हो, तो भी सोशल मीडिया काफी है. सही न्यूज़ और व्यूज मिल ही जाते हैं, बशर्ते आप ने बुद्धि भी लगाई हो. ~ तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment