Posts

Showing posts with the label आस्तिक

"जो बीवी से करे प्यार, प्रेस्टीज से कैसे करे इनकार?"

# नास्तिक  कोई हो ही नहीं सकता....नास्तिक में भी  # आस्तिक  है...... # अस्तित्व  से कैसे कोई इनकार कर सकता है? जो अस्तित्व से इनकार करे उसे खुद के होने से इनकार करना होगा. करता रहे. कोर्ट भी आपकी न को ऐसे ही नहीं मानती, उसका भी सबूत देना होता है. और यहाँ सबूत मांगने वाला खुद ही सबूत है.पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करें. कर ही रहे खुद को बरसों से इस्तेमाल, फिर भी  # विश्वास  नहीं है तो कोई क्या करे?