Posts

Showing posts with the label कैश-बैन

whats-app ज्ञान- 4

न्यायालय मे पूरी ईमानदारी से काम होता है। सचिवालय मे पूरी ईमानदारी से काम होता है  नगरपालिका मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । आटीओ मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । हास्पिटल में पूरी ईमानदारी से काम होता है । इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । सेल्स टैक्स डिपार्टमेन्ट मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । रेलवे डिपार्टमेन्ट मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । पासपोर्ट डिपार्टमेन्ट मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । सरकारी विद्यालयों मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । भारत के संसद मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । मिडिया मे पूरी ईमानदारी से काम होता है । यहाँ तक की मुरदाघरो मे भी पूरी ईमानदारी से काम होता है। बस भारत के व्यापारी ईमानदारी से काम नहीं करते । जय हो भारत की जनता ।

Whats-app ज्ञान--1

प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब, नमस्ते, मेरा नाम प्रसाद है। मेरा Balanagar हैदराबाद में एक छोटा उद्योग है। मेरे  उद्योग की प्रति माह आमदनी लगभग 2 लाख रुपये है। इसका मतलब यह प्रति वर्ष 24 लाख रुपये है। ईमानदारी और सच्चाई से सभी छूटों के साथ मेरे द्वारा सरकार को लगभग 3 लाख आयकर का भुगतान किया जाना चाहिए। लेकिन मैं सिर्फ 30,000 भुगतान करता हूँ । क्यूं कर? मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूँ और कड़ी मेहनत और अध्ययन के साथ स्वयं को स्थापित किया । शुरू में मैंने नौकरी की, लेकिन एक एक पैसा बचा कर मैंने अपना उद्योग प्रारम्भ किया। मेरे परिवार की जरूरतों और जीवन यापन के लिए 1 लाख पर्याप्त है और अन्य 1 लाख मैंने अपने भविष्य के लिए  निवेश किया (सोने या शेयर या भूमि खरीदने में) जो एक लाख मैं परिवार के लिए खर्च करता हूँ ,उसमें 30000 परोक्ष रूप से किसी न किसी टैक्स के रूप में सरकार को जा रहा है। किराने का सामान से टीवी और मोबाइल तक के लिए मैं केवल टैक्स में 20 से 30% का भुगतान कर रहा हूँ। अगर मैं ड्रिंक की एक छोटी सी पार्टी का आनंद लेना चाहूँ जिस पर 3000 का खर्च आना है तो 60% सर...