प्रभात-फेरी
सुबह-सवेरे प्रभात-फेरी निकलनी है. गुरु पर्व है कोई. कोई चार बजे दरवाज़े पर भजन कीर्तन.
नींद हराम करेंगे. मेरी अधार्मिक भावनाओं पर चोट करेंगे.
साला कब समझोगे, तुम्हारा धर्म और लिंग कितना ही बढ़िया हो,
इसे सड़क पर नहीं फैलाना है,
इसका डंका पार्क में नहीं बजाना है,
फुटपाथ पर इसका लंगर नहीं चलाना है,
इसकी झांकियां नहीं निकालनी हैं?
इडियट.
Comments
Post a Comment