ट्रेंडिंग वीडियो है यूट्यूब पर, किसी ने सोनिआ गांधी को कहा कि आप ने शेर बच्चा पैदा किया है. और वो हँसते हुए कहती हैं क्यों की ,मैं शेरनी हूँ. वह मैडम वाह. क्या हैं आप दोनों? सिवा गांधी परिवार के ठप्पे के आप दोनों क्या हैं? आप कोई समाज वैज्ञानिक, कोई सोशल साइंटिस्ट, कोई राजनीती वैज्ञानिक, साइंटिस्ट हैं? समाज सुधारक हैं आप कोई? क्या योगदान है आप का समाज को? आप कोई महान कलाकार हैं, साहित्यकार हैं, गीतकार हैं, कवी हैं, लेखक हैं, गायक हैं., क्या हैं आप लोग? समाज को क्या दिया है आप ने? विरासत में मिली है राजनितो आप लोगों को. बस. वरना, अपने दम पर तो शायद म्युनिसिपेलिटी का चुनाव भी जीतन भारी हो जाये आप लोगों के लिए. राजनितिक मुद्दों पर एक आम ग्रेजुएट का भी बहस में मुकाबला करना मुश्किल हो जाये शायद आप के लिए. और आप हैं शेरनी और आप के सुपुत्र हैं शेर. वाह. वाह।
खुद ही खुद को जानवर कह रहीं हैं.
ReplyDelete