Tuesday, 16 July 2024

राहुल गाँधी बे-नक़ाब फिर से ....कांग्रेस का एक झूठा नैरेटिव

 
वोटिंग मशीन खराब हैं. याद है आप को कांग्रेस पार्टी समेत सब विपक्षी दल का सीढ़ी-स्यापा. भाजपा पर आरोप लगाते थे कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ कर के जीत रही है. अब देखिये, जब से कांग्रेस की 99  सीट आई हैं, वो रौला-रप्पा , शायद ही सुना हो आप ने? क्यों? क्यों नहीं सुना? चूँकि  वो सब  कांग्रेस का एक झूठा नैरेटिव मात्र  था.  इन के ऐसे ही कई झूठे नैरेटिव  को तार-तार किया है मैंने, पूरी प्लेलिस्ट दी हैं शॉर्ट्स की कमेंट बॉक्स में, देख लीजियेगा और हां, बात जँचे रही हो तो सब्सक्राइब भी ज़रूर कर लीजियेगा

No comments:

Post a Comment