Belief System
धर्म को अंग्रेज़ी में Belief System भी कहते हैं.
Belief System यानि विश्वास व्यवस्था. कुछ विश्वासों पर टिकी व्यवस्था. 
विचार नहीं, ज्ञान नहीं, विज्ञान नहीं बस विश्वास. कुछ विश्वासों का टोकरा. "कोई" दुनिया बनाने वाला है, चलाने वाला है, बिगाड़ने वाला है. अब यह "कोई" सब का अलग है, अलग ढँग से काम करता है. 
कभी सोचते हैं, ये विश्वास व्यवस्थाएं विश्वासों पर नहीं अंध-विश्वासों पर टिकी हैं और इन व्यवस्थाओं ने पूरी दुनिया को अव्यवस्थित कर रखा है. 
सोचते हैं कभी?
Comments
Post a Comment