१. हर सरकारी नौकर wearable वीडियो कैमरा पहने हो और CCTV तले भी हो.
२. कम से कम सैलरी का जो टेंडर भरे, नौकरी उसे मिलनी चाहिए.
३. जो काम उससे करवाया जाना है, बस उसमें महारत हो उसे, जैसे बैंक केशियर बनने के लिए फिनांस की दुनिया की महारत नहीं, बस अपना काउंटर सम्भालने जितनी क्षमता हो.
४. साफ़-सफाई, सीवर हैंडलिंग जैसे काम में सैलरी आम कामों से दोगुनी हो.
५. शिकायत का वीडियो या ऑडियो सही साबित होते ही बर्खास्तगी और सज़ा का प्रावधान भी.
६. जो काम प्राइवेट ठेके पर हो सकते हैं, उनमें सरकारी टांग खत्म हो, जैसे सफाई का काम प्राइवेट कम्पनियों को दिया जा सकता है.
७. अब अगर कोई रिजर्वेशन मांगता भी है तो दे दो. हमें क्या है?
८. नमन...तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment