Tuesday 6 April 2021

“काशी करवट"

 “काशी करवट"

दरअसल काशी करवट एक कुएं का नाम है जो आज भी काशी विश्वनाथ परिसर में है मगर बंद कर दिया गया है।
बनारस में आकर बहुत से मुर्ख यात्री, काफी पैसे देकर काशी करवट लिया करते थे, यानि आरे से काटकर या तलवार पर कूदकर मुक्ति के लिए अपनी जान दे देते थे।
बाद में कुछ अपराधी मनोवृति के पंडों ने भोले-भाले यात्रियों को मारकर उनकी लाश कुएं में फेंकना शुरू कर दिया।
अलेक्जेंडर हेमिल्टन (1744)लिखता है कि काशी में पण्डे भारी रकम लेकर बेवकूफ लोगों को पकड़कर उन्हें बुर्ज पर चढ़ा कर नीचे, तलवार और खंजर लगे कुएं में ये कहकर कूदा देते थे कि यहाँ मरने वाला सीधे स्वर्ग जाता है।
जय हिंदुत्व....हर हर मोदी....घररर...घररर...मोदी...मोदी....मोदी...मोदी....
तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment