Tuesday, 6 April 2021

धर्म अकेला होता है. भीड़ में सिर्फ अधर्म होता है

 जीसस जब अकेले थे उनको सूली पे टाँग दिया गया. जब उनके पीछे धर्म बन गया तो इस धर्म ने जॉन ऑफ आर्क नाम की नवयौवना को जिंदा जला दिया.

उसे ही नहीं, सैंकड़ों-हज़ारों और महिलाओं को भी डायन घोषित किया और जिंदा जला दिया.
आज चर्च जोन ऑफ आर्क को जलाने के लिए माफी मांग चुका है. इत्ता ही नहीं, चर्च जोन ऑफ आर्क को सन्त (Saint) घोषित कर चुका है.
धर्म अकेला होता है. भीड़ में सिर्फ अधर्म होता है. जब तक जीसस अकेले थे, जोन ऑफ आर्क अकेली थी धर्म था, आग थी. पीछे तो बस अधर्म था, राख थी.
आईने के सामने खड़े हो जाओ.
देखो, तुम भी किसी न किसी भीड़ के हिस्से हो. तुम भी अधर्म हो, तुम भी राख हो...देखो, देखो, देखो...
तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment