Tuesday, 8 March 2022

इंडिया में कुछ नहीं रखा जी, यहाँ कोई फ्यूचर नहीं है जी.

क्या आप को पता है आधे से ज़्यादा पँजाब रेलवे के मुसाफिरखाना में बैठे लोगों की तरह इंतेज़ार में है, कब कनाडा की ट्रेन आये और वो इस गन्दे,गलीज़, भ्रष्ट मुल्क से विदा, नहीं-नहीं, अलविदा हो सके? इस के लिए बहुत लोग तो अंट-शंट तरीके भी अख्तियार करते हैं. नदी, नाले, पहाड़ पार करते हैं. एक ही धुन,"इंडिया में कुछ नहीं रखा जी, यहाँ कोई फ्यूचर नहीं है जी."

गुड, वेरी गुड. यह मुल्क घटिया है, मुल्क के बाशिंदे घटिया. लेकिन फिर विदेश में मुसीबत में फँसने पर इस मुल्क से हमदर्दी की उम्मीद भी न रखो..घटिया मुल्क के घटिया लोग क्या मदद करेंगे? नहीं?~तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment