वैसे भी अंग्रेजी डॉक्टर करते क्या हैं? जनता की उलटे उस्तरे से खाल उतरने के अलावा.
यूक्रेन जैसे मुल्कों से जो छात्र डॉक्टरी पढ़ के आते  हैं, उन में से ज़्यादातर भारत का डॉक्टरी टेस्ट पास ही नहीं कर पाते. फेल हो जाते हैं. 
फिर क्या करते होंगे? 
चोरी छुपे प्रैक्टिस, आधी-अधूरी. 
वैसे भी अंग्रेजी डॉक्टर करते क्या हैं? जनता की उलटे उस्तरे से खाल उतरने के अलावा. ये कोई जन कल्याण नहीं करते. शुद्ध व्यापार करते हैं.
इस तरह के लोग जो विदेश पढने जाते हैं, या फिर किसी भी तरह भारत से पिंड छुड़ा बसने जाते हैं, उन के मुसीबत में फँसने पर जिन की छातियों में दूध उमड़ता हो, चूतिया हैं. ~ तुषार कॉस्मिक
Comments
Post a Comment