क्या किसी ने आज तक भगवान देखा? वैसे ही जैसे हम रोज़ पेड़, पौधे, स्कूटर, कार देखते हैं?
नहीं, तर्क-वितर्क नहीं चाहिए.
तर्क से न समझायें कि परमात्मा है.
कोई तो सुप्रीम शक्ति है. कोई तो चला रहा है दुनिया....न ..न. वैसे नहीं.
कुत्ते-बिल्ली को जैसे देखते हैं वैसे.
Can we see God as we see Dog?
The answer is NO.
मेरे अनुसार उत्तर नकारात्मक है.
लेकिन बहुत लोग मानते हैं भगवान को.
बहुत लोग भूत-प्रेत मानते हैं.
मुस्लिम जिन्न मानते हैं.
बहुत लोग तो एलियन के साथ सेक्स भी कर चुके.
क्या करें इन्सान को कैसी भी अनुभूति हो सकती है. उस की अनुभूतियाँ बहुत विश्वसनीय नहीं हैं.
उसे पता ही नहीं लगता कि जो वो सोच रहा है, जो वो अनुभव कर रहा है, वो उसे सोचवाया जा रहा है, अनुभव करवाया जा रहा है.
इन्सान तार्किक प्राणी है लेकिन वो बहुत आसानी से प्रोग्राम भी हो जाता है, किया जा सकता है.
मेरी नजर में कोरोना के लिए इन्सान को प्रोग्राम किया गया है. तमाम मीडिया प्रयोग कर के हौव्वा खड़ा किया गया.
आज भी किया जा रहा है. हौव्वा. इस से इन्सान का पेशाब निकल सकता है, दिल फेल हो सकता है, दिमाग की नस फट सकती है, अधरंग हो सकता है.....कुछ भी हो सकता है.
एक भी मौत कोरोना से हुई इस का एक भी सबूत पूरी दुनिया में नहीं है. लाश की चीर-फाड़ हुई नहीं. कैसे पता?
बिना लक्ष्ण के भी कोरोना घोषित कर दिया. कैसे पता?
लक्ष्ण जो बताये, वो नजले वाले को होते ही हैं. कैसे पता?
मौत का आंकड़ा कुल मिला के बढ़ा नही, कैसे पता?
जो मौत कोरोना से हुई बताई गईं, वो किसी और बीमारी से नहीं हुई, कैसे पता?
जो मौत कोरोना से हुई बताई गईं, वो डॉक्टरों की लापरवाही से नहीं हुई, कैसे पता?
जो मौत कोरोना से हुईं कही गईं, वो मर्डर नहीं थे, किसे पता?
जो मौत कोरोना से हुईं कही गईं, वो मेडिकल सिस्टम Collapse होने की वजह से नहीं हुईं, किसे पता?
जो मौत कोरोना से हुईं कही गईं , वो पूरा मेडिकल, सामाजिक, न्यायिक, सिस्टम Collapse होने से नहीं हुईं, किसे पता?
लेकिन Lockdown, वैक्सीन, मास्क के प्रयोग के नुक्सान सब को पता हैं.
इस पूरे ड्रामे के पीछे बिल गेट्स, Fauci जैसे कई लोग हैं, यह ज़ाहिर हैं इन की स्टेटमेंट से और कृत्यों से.
मन्तव्य मात्र वैक्सीन बेचना नहीं है. मन्तव्य गहरे हैं. आबादी कण्ट्रोल, इन्सान की आज़ादी कण्ट्रोल, इन्सान की आर्थिक आज़ादी कण्ट्रोल..........
मन्तव्य तमाम व्यवस्था परिवर्तन है.
GREAT RESET
~Tushar Cosmic ~
No comments:
Post a Comment