चुनाव पीछे सरकार बनाने के लिए तमाम ताम-झाम होता है. बड़े आयोजन. करोड़ों रुपैये का फूंक जाना होता है. कितना ही समय और ऊर्जा व्यर्थ बह जाती है.
क्या ज़रूरत है इन सब आडम्बरों की?
आप देखते हैं, अक्सर विरोध किया जाता है कि ब्याह-शादियों पर अनाप-शनाप खर्च किया जाता है. गैर-ज़रूरी है. शादी सादी भी हो सकती है. और फेल होनी होगी तो मेगा-मैरिज भी हो सकती है.
तो सीखो. ये जो झोल-झाल करते हो न सरकारी, इस सब से जनता को असल में कोई मतलब है नहीं. जनता का नुक्सान है इस से. चूँकि पैसा जनता का बह जाता है पानी में. किसी नेता की जेब से तो कुछ जाता है नहीं.
सो यह सब शपथ ग्रहण आदि से जनता को क्या मतलब. रवायत है बस यह. बेमतलब. जिस ने हेर-फेर करना होता है, वो कसम खा के भी करता है. बेहतर है इन से एफिडेविट लो. और बेहतर है, इन का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाओ ताकि थोडा अंदाजा हो सके कि ये जो कह रहे हैं, वही इन के मन में है भी कि नहीं. .
और इस सारी प्रक्रिया का विडियो बना Youtube पे डाल दो. खत्म बात. जिस ने देखना होगा देख लेगा. इतना ड्रामा काहे रचते हो? इडियट.
वाह
ReplyDeleteये सब जनता के पैसों पर राजनेताओं की खुली ऐय्याशी है।
"बेहतर है इन से एफिडेविट लो. और बेहतर है, इन का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाओ ताकि थोडा अंदाजा हो सके कि ये जो कह रहे हैं, वही इन के मन में है भी कि नहीं. .
और इस सारी प्रक्रिया का विडियो बना Youtube पे डाल दो. खत्म बात. जिस ने देखना होगा देख लेगा. इतना ड्रामा काहे रचते हो?"