Friday, 11 March 2022

Punjab Files

क्या आप को पता है, खुशवंत सिंह ने भिंडरावाले की खुली ख़िलाफ़त की थी और वो भिंडरवाले की हिटलिस्ट पर रहे थे? और आपरेशन ब्लू स्टार को लीड करने वाले फौजी अफसरों में सिक्ख भी थे? और KPS Gill को Butcher of Punjab कहा गया चूँकि आरोप था गिल पर कि बहुत सिक्खों को गिल ने मरवा दिया, जिन्हें आतंकवादी समझा गया.


एक फ़िल्म Punjab Files नाम से भी बने, जिस में 1980 के बाद से जो बसों से उतार-उतार हिन्दू मारे गए, फिर 84 में सिख जलाए गए, फिर इंदिरा मारी गई,फिर उस के बाद भी बहुत कुछ हुआ , वो सब दिखाया जाए...

~ तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment