Sunday, 27 March 2022

पीछे किसी ने कहा कि मैं Mental हूँ.

पीछे किसी ने कहा कि मैं Mental हूँ. कहा तो derogatory ढँग से है लेकिन कथन सही है.

है क्या कि अधिकांशतः इंसान सिर्फ़ Physical है. शरीर मात्र. खाना-पीना-सोना-बच्चे जनना और मर जाना. सब शरीर के तल के काम. मन का यंत्र प्रयोग करना उस ने जाना ही नहीं. वो उसे यंत्रणा लगता हूँ. मन जंग खाये जाता है.

फिर कोई आये और उस की जमी-जमाई मान्यताओं को हिला दे, झकझोर दे तो वो उसे मेन्टल (पगगल) लगता है. लेकिन अनजाने में शब्द सही प्रयोग हुआ जा रहा है. Mental. मेन्टल. जो mind का प्रयोग करे, वो तो Mental होगा ही. जो सिर्फ फिजिकल रह गए, उन को चिंतित होने की ज़रूरत है, उन्हें Mind प्रयोग करने की ज़रूरत है, उन्हें Mental होने की ज़रूरत है.~ तुषार कॉस्मिक

2 comments:

  1. बहुत खूब।
    शानदार विश्लेषण के साथ .... When life gives you lemons, make lemonade... का अतिउत्तम उदाहरण।

    ReplyDelete
  2. शेयर नहीं कर पा रही। मोबाइल से पहली बार कोशिश करी है, शायद कोई टेक्निकल समस्या।

    ReplyDelete