Posts

हमारे बुड्ढे

'पश्चिम विहार डिस्ट्रिक्ट पार्क' में होता हूँ सुबह-सवेरे. बुज़ुर्ग महानुभावों की सोच को समझने का मौका मिला है मुझे कुछ. कुछ सिरे के ठरकी हैं. "वो मरद नहीं, जिसे ठरक नहीं." जवानी कब की चली गयी लेकिन इन को आज भी औरत में सिवा सेक्स के कुछ नहीं दिखता. कुछ का दिमाग घूम-फिर के मीट-मुर्गा और दारु में घुस जाता है. एक सज्जन को डॉक्टर ने दारू मना की है, सो पीते नहीं लेकिन ज़िक्र दारू का हर रोज़ करेंगे. कुछ तालियाँ पीटते हुए, भजन कीर्तन करते हैं. कुछ प्रॉपर्टी का, व्योपार का रौब गांठते दीखते हैं. शायद आप को यह सब नार्मल दिखे. लेकिन मेरा मत्था भन्नाता है. इन सब ने जीवन देख लिया है. लेकिन इन के जीवन में वैज्ञानिकता कहाँ है, कलात्मकता कहाँ है, रचनात्मकता कहाँ है, तार्किकता कहाँ है, धार्मिकता कहाँ है, ध्यान कहाँ है, जिज्ञासा कहाँ है? ये सब बस घिसे-पिटे जवाब ले के बैठे हैं. चबाया हुआ चबेना. इन में जिज्ञासा कहाँ है? समाज को क्या दे कर जायेंगे ये? अधिकांश तो आज भी हवस पाले बैठे हैं कि किसी तरह जीवन को और भोग लें. सेक्स और कर लें, मुर्गे और फाड़ लें, दारू और सटक लें. इस से इतर ...

All my words are merely Jokes.

All  my  words  are  merely  Jokes. SERIOUS JOKES. ~ Tushar Cosmic

Corona is Fraud.

Corona is Fraud. Focus on researching this fraud. ~Tushar Cosmic

Religion is Fraud.

Religion is Fraud. Focus on Reason. ~Tushar Cosmic

This Democracy is a Fraud.

This  Democracy is a  Fraud. Focus  on voting against  voting. ~ Tushar Cosmic

TV is Fraud.

TV  is  Fraud. Focus  on  reading  books. ~Tushar Cosmic  

Bill Gates is playing Thanos

Bill Gates is playing Thanos. You play Avengers. ~ Tushar Cosmic

हिजाब विवाद फ़िज़ूल है

अमेरिका ने वर्षों गला दिए अफ़गानिस्तान को कल्चर सिखाने में.  फिर तौबा कर ली. सोचा लड़ने -मरने दो आपस में. हमें क्या? ऐसा ही है  हिजाब विवाद. हमारी बला से. मेरी नज़र में भाग्यशाली हैं औरत-मर्द जो लगभग नग्न अवस्था में समुद्र तटों पर धुप लेते हैं. मैंने तो आज भी पश्चिम विहार, दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट पार्क में मात्र शॉर्ट्स में दौड़ लगाई है. मेरी बला से. पहनने दो न काला सा लबादा जिस ने पहनना हो.  मुस्लिम समाज वैसे भी ज्ञान-विज्ञान में बहुत पीछे छूटा हुआ है. छूटने दो. इस समाज के पास सिवा एक बड़ी आबादी के कुछ भी नहीं. इस आबादी पर कण्ट्रोल करने का हर इलाज करो. बस. फ़िज़ूल मुद्दों में मत उलझो. तुषार कॉस्मिक

@#$%& लोग!!

हसन निसार एक बार कहते हैं,"इरान इराक युद्ध वर्षों तक चलता रहा, दोनों तरफ लाखों लोग मारे गए. फिर युद्व बन्द हो गया. न तो किसी को समझ आया कि युद्ध हुआ क्यों,चलता क्यों रहा और न ही समझ आया कि युद्ध बन्द क्यों हुआ?" कोरोना आया, कोरोना आया. कोरोना चला गया, कोरोना चला गया. आम लोगों ने मास्क लगाया, वेक्सीन लगवा ली और अभी भी लगा रहे हैं.  न तो इन को कोरोना के आने का कुछ पता, न जाने का पता. आया भी था कि नहीं, गया भी कि नहीं. इन को कुछ मतलब नहीं. @#$%& लोग!! तुषार कॉस्मिक

करो विश्लेषण इस पे वड्डे विश्लेषको

बारीक चुनावी  विश्लेषण यह किया जा रहा है कि सरकार किस की बनेगा, कैसे बनेगी.  मूढ़ लोग. काश इस से आधा विश्लेषण इन पॉइंट पे किया जाता कि इन चुनावों का औचित्य क्या है?  क्या इस तरह के चुनाव सच में आम इंसान का प्रतिनिधित्व करते हैं या फिर "पैसा फेंक तमाशा देख" वाला खेला ही हो रहा है. क्या ये चुनाव असल जनतन्त्र देते हैं? क्या एक आम नाई, धोबी, मोची, प्लम्बर मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बन सकता है?  असल बात है कि म्युनिसिपेलिटी के चुनाव भी करोड़ोंपति लोग ही लड़ते हैं.  क्यों?  करो विश्लेषण इस पे वड्डे विश्लेषको. ~ तुषार कॉस्मिक

आप को समझ आ गया कोरोना फ्रॉड है या कम से कम आप को गहन शंका है कि कोरोना फ्रॉड है तो अब आप क्या करें कि समाज में यह शंका, यह विश्वास फैले?

आप को समझ आ गया कोरोना फ्रॉड है या कम से कम आप को गहन शंका है कि कोरोना फ्रॉड है तो अब आप क्या करें कि समाज में यह शंका, यह विश्वास फैले?  तो मोतियाँ वालियो, एक काम तो आप यह करें कि सोशल मीडिया यानि फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि पर पोस्ट करें या फिर कमेंट करें अपने विचार.  दूसरा अपने गिर्द नाई, धोबी, हलवाई, कसाई सब से जब मौका लगे इस बारे में बात करें. अपने दोस्त-रिश्तेदार से भी बात करें. तीसरा हो सके तो कुछ पम्फलेट टाइप छाप लें/छपवा लें और जहाँ मौका लगे, बाँट दें.  सवाल आप का, मेरा ही नहीं, अगली पीढ़ियों का भी है साहेब. ~ तुषार कॉस्मिक

डिक्शनरी में सारे शब्द हैं, तो क्या शेक्सपियर का लेखन बेमानी है?

मुझ से किसी ने कहा कि जनाब सब कुछ तो होता ही है इंटरनेट पे, आप क्या ख़ास कहते हैं. अब यह मित्र कुछ बेसिक चीज़ें नहीं समझते?  डिक्शनरी में सारे शब्द हैं, तो क्या शेक्सपियर का लेखन बेमानी है? या डिक्शनरी छोड़िए अल्फाबेट पकड़िये, उसी से तो सब शब्द बनते हैं. तो ABCD जो सीख गया, वो तमाम साहित्य समझ गया क्या? नहीं.  देखिए, चूंकि अक्षर तो वही प्रयोग होंगे, शब्द वही होंगे, वाक्य भी आप के जाने-पहचाने होंगें इसीलिए आप धोखा खा सकते हैं. यह कतई ज़रूरी नहीं इन वाक्यों का मतलब वही हो, इन कथनों का मैसेज वही हो, जो आप समझते आये हैं. इंटरनेट पर सब है लेकिन क्या ज़रूरी है कि जो समझ, जो मैसेज मैं देना चाहता हूँ वो हूबहू हो ही. आप जो पँखा प्रयोग करते हैं, उस में जो भी लोहा- लंगड़ लगा है वो  सब पहले भी मौजूद था, लेकिन क्या पँखा अलग आविष्कार नहीं है? बस वही साहित्य के साथ है. लेखन और भाषण में शब्द कोई आसमान से थोड़ा न उतरेंगे? लेकिन उन शब्दों का गठजोड़, उन शब्दों का अर्थ, वो हो सकता है आसमान से उतरा हो, नया हो, बेहतरीन हो, लाजवाब हो. तो मात्र शब्दों पे, वाक्यों पे, मिसालों पे, किस्सों-कहावतों पे न जाएं...

पहला विकल्प आप से छीन लिया गया है. और यही फ्रॉड है

होटल में घुसते ही पूछा जाता था, "आप चाय पीयेंगे या कॉफ़ी?" मतलब आप कुछ तो पीयेंगे ही. पहला विकल्प छोड़ ही दिया जाता है कि आप कुछ पीयेंगे भी कि नहीं.  आप से पूछा जाता है,"धन्धा कैसा चला रहा है?" पहला विकल्प छोड़ ही दिया जाता है. पहला विकल्प है~ धंधा चल भी रहा है कि नहीं? आप  Covaxin लेंगे Covishield. लेकिन वैक्सीन लेंगे भी या नहीं, यह है पहला विकल्प. पहला विकल्प आप से छीन लिया गया है.  वोट भाजपा को दो या आप को या कांग्रेस को. वोट ज़रूर दो. लेकिन वोट दो ही क्यों? क्या कोई और सिस्टम नहीं बनाया जा सकता? यह विकल्प आप को दिया ही नहीं जाता.  और यही फ्रॉड है.  ~तुषार कॉस्मिक

खतरनाक ग्रन्थ

  मैं सब धार्मिक किताबों को नकारता हूँ. इसलिए नहीं कि वो ग़लत हैं. न. वो ग़लत भी हैं और सही भी हैं. कहीं ग़लत, कहीं सही. कुछ बहुत गलत, कुछ बहुत सही. दिक्कत यह है कि इन्सान ने इन किताबों को किताबों की तरह नहीं देखा. पवित्र ग्रन्थों की तरह देखा है. कोई बस मत्थे टेके जा रहा है, कोई बस पाठ ही किये जा रहा है, कोई तो इन के खिलाफ़ बोलने वाले को कत्ल ही कर देता है, कोई दंगा खड़ा कर देता है. सो इन ग्रन्थों ने जितना इन्सान का नुक्सान किया है शायद किसी भी अन्य चीज़ ने नहीं. इन ग्रन्थों ने इंसानी सोच को बाँध दिया है. ये ग्रन्थ पाश साबित हुए हैं इंसानी सोच के लिए. इन्सान पशु से उठा लेकिन फिर इन ग्रन्थों से बंध पशु से भी नीचे गिर गया. ~तुषार कॉस्मिक

Motive of my writings

I m not gonna give u any readymade solutions or even conclusions.  No. My solutions and conclusions might be wrong. Rubbish. Garbage. And my conclusions are after all my conclusions. How can those be beneficial to you? I am me and you are you. I am not you and you are not me.  Then what? My whole job is to confuse you. Induce you to debate. Debate on each and every issue of life. Debate not only with others but with yourself. Especially with yourself. That confusion, that debate may give birth to the Clarity. That clarity shall be yours. Got it? ~ Cosmic