होटल में घुसते ही पूछा जाता था, "आप चाय पीयेंगे या कॉफ़ी?" मतलब आप कुछ तो पीयेंगे ही. पहला विकल्प छोड़ ही दिया जाता है कि आप कुछ पीयेंगे भी कि नहीं.
आप से पूछा जाता है,"धन्धा कैसा चला रहा है?" पहला विकल्प छोड़ ही दिया जाता है. पहला विकल्प है~ धंधा चल भी रहा है कि नहीं?
आप Covaxin लेंगे Covishield. लेकिन वैक्सीन लेंगे भी या नहीं, यह है पहला विकल्प. पहला विकल्प आप से छीन लिया गया है.
वोट भाजपा को दो या आप को या कांग्रेस को. वोट ज़रूर दो. लेकिन वोट दो ही क्यों? क्या कोई और सिस्टम नहीं बनाया जा सकता? यह विकल्प आप को दिया ही नहीं जाता. और यही फ्रॉड है. ~तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment