"अच्छा मुझ से कोई गलती हुई हो तो मैं माफी मांगता हूँ." वो बोला
"भूतनी के, यह क्या होता है? अगर मुझ से गलती हुई हो तो..? मतलब अगर गलती हुई हो तो तू माफी माँग रहा है. गलती मान कहाँ रहा है बे तू? तू तो गुंजाईश छोड़े जा रहा है कि शायद गलती न भी हुई हो....और यदि नहीं भी हुई हो तो भी माफ़ी माँग रहा है. हमें नहीं चाहिए तेरा ऐसा माफ़ीनामा. चल हट." ~ मैंने कहा'
~ तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment