मुझे अभी पीछे ही पता लगा कि कमरों के अंदर और बाहर की हवा में एक बड़ा फर्क यह होता है कि indoor हवा में बाहर की हवा की अपेक्षा नमी बहुत कम होती है और ये नमी की कमी नज़ले को बहुत ही ख़तरनाक तरीक़े से बढ़ाती है. इसीलिए लोग कमरों में Humidifier रखने लगे हैं. मैं भी रखता हूँ. यह कमरों की हवा में नमी बढाने का कृत्रिम ढँग है.अब असली पॉइंट. कोरोना लॉन्च करने वाले शैतानों को सम्भवत: यह पता था. तभी जुक़ाम को कोरोना घोषित किया गया और घरों में कैद कर दिया गया ताकि जल्दी ठीक ही न हो सके. ~ तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment