यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन आप के पढ़ने वाले, सुनने वाले, देखने वाले बहुत ज़्यादा नहीं हैं तो मायूस न हों. बहुत बड़ा योगदान हो सकता है आपका दुनिया की बेहतरी में. कैसे? बड़े प्रोफाइल वाले लोग कुछ भी हाहाकारी कहें तो बवाल मच जाता है. लोग सड़क पे उतर आते हैं, कोर्ट चले जाते हैं, ज़रा-ज़रा सी बात ले कर. सो उन के लिए मुश्किल है. लेकिन Low Profile social media account से आप कैसी भी बात कह सकते हैं. जल्दी कुछ नहीं होगा और आप की बात भी समाज तक पहुँच जाएगी. प्रसिद्ध लोगों को भी नकली अकाउंट बना के अपनी असल बात पहुँचानी चाहिए दुनिया के सामने और शायद वो करते भी हों ऐसा. ~तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment