Monday 21 February 2022

नकली व्यापार

दो लड़के. बेरोज़गार. परेशान. फिर दिमाग की बत्ती जली. अब वो शहर-शहर जाते. देर रातों में. लोगों के घरों की खिड़कियों पर मिट्टी पोत देते. फिर कुछ दिन बाद दिन में फेरी लगाते,"दरवाजे, खिड़कियाँ साफ करवा लो." ऐसे दाल-दलिया मिलने लगा.

आदिवासियों के गाँव में शहर का राजनेता पहुँच भाषण झाड़ने लगा, हम तुम्हारी सारी समस्याएँ सुलझा देंगे."  

एक बुड्ढा आदिवासी बोला, "लेकिन हमें तो कोई समस्या है नहीं, हम तो खुश हैं."

नेता बोला,"कोई बात नहीं, अब हम आ गए हैं." 

समझे? समस्या नहीं है तो समस्या पैदा करो. फिर हल पेश करो और नाम-दाम कमाओ.

यही एलोपैथी करती है. कोरोना है नहीं, लेकिन पैदा करो, नकली ही सही, पैदा करो. फिर वैक्सीन दो, लॉक-डाउन थोपो.~ तुषार कॉस्मिक

1 comment: