मैं सुबह सवेरे पश्चिम विहार, दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट पार्क में होता हूँ. नशे कभी किये नहीं. माँस भी नहीं खाता. एक मित्र कह रहे थे, जिस ने खाया पीया नहीं, वो क्या जीया.वो इस धरती पे आया ही क्यों, यदि उस ने जीवन को एन्जॉय न किया. इन की नज़र में जीवन खाना-पीना ही है. इन के लिए शेक्सपियर का साहित्य, पंडित बिरजू महाराज का नृत्य, ज़ाकिर हुसैन का तबला, नुसरत साहेब की कव्वाली, ओशो के प्रवचन क्या माने रखते हैं? इन के लिए जीवन की कलात्मकता और वैज्ञानिकता दारू पीने और माँस खाने तक सीमित है. आइंस्टीन और न्यूटन क्या माने रखते हैं? ध्यान तो बहुत ही दूर की बात है. बुद्ध तो बुत से ज़्यादा न होंगें इन के लिए. प्राणायाम भी करते हैं तो इसलिए कि मुर्गे और फाड़ सकें बोतलें और खाली कर सकें. करें न करें, लेकिन और भी बहुत कुछ है ज़माने में. ~ तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment