Tuesday, 1 February 2022

हिन्दू बड़े शान्तिप्रय हैं---Really?

जिन बुद्धुओं को लगता है कि हिंदुओं ने कभी किसी पे आक्रमण नहीं किया, हिन्दू बड़े शान्तिप्रय हैं, उन को बता दूँ कि गुरु गोबिंद सिंह के बच्चे और परिवार जो शहीद हुए तो वजह सिर्फ़ मुग़ल हुक्मरान ही नहीं थे, पहाड़ी हिंदू राजे भी थे. कोई 50 के करीब थे ये राजे, जिन्होंने मुग़लों के साथ मिल कर गुरु साहेब पे आक्रमण किया था. नतीजा हुआ अनेक सिंहों और गुरु साहेब के परिवार की शहीदियाँ.

इतिहास ठीक से समझा करो मूर्खो~ तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment