Saturday, 18 December 2021

भारतीय बहस

भारतीय महान हैं. महान चूतिये!!

इन से बहस करो, न किसी बात का मुँह होगा न सिर. किसी नतीजे पर न ये आप को पहुँचने देंगे, न खुद पहुंचेंगे.

"अजी, उड़द किसी को बादी, किसी को स्वादी". 

"अजी, किसी को 6 दिखता है, किसी को 9". 

इन चूतियों को पूछो, "फिर ज़हर खा के देखो, क्या पता तुम्हारे लिए अमृत हो?"

सारा विज्ञान पैदा ही हुआ है निश्चित कार्य-कारण (Cause and Effect) के सम्बंध की खोज से. पानी उबालो 
 कहीँ भी-कभी भी, 100 डिग्री तक जाते ही भाप बनना शुरू हो जाता है.

यह है विज्ञान, और ऐसे नतीजों पर पहुँचने के लिए ही की जाती है डिबेट. न कि "अजी, सोच अपनी-अपनी, ख्याल अपने-अपने" जैसे नतीजों के लिए. ~तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment