चालाकियाँ
क्या आप को पता है अब जो ईसाई-करण किया जा रहा है, उस में नाम और पहचान बदलने का आग्रह नहीं है. एक सिक्ख का नाम और शक्लों-सूरत आप को सिक्ख जैसी ही नज़र आयेगी. लेकिन उस का ईसाई-करण हो चुका होगा.
एक का नाम गोविंदा है लेकिन वो भी ईसाई है.
मैंने तो अमर सिंह और सतबीर, जगबीर नाम के मुसलमान भी देखे हैं.
कितना आग्रह है क्रिस्चियन और मुस्लिम का कि सब ईसाई हो जायें, सब मुसलमान हो जायें.
साम-दाम-दंड-भेद सब पैंतरे अपनाये जा रहे हैं इन द्वारा.
ये धर्म हैं?
नहीं.
ये गिरोह मात्र हैं. ~तुषार कॉस्मिक
Comments
Post a Comment