Friday, 17 December 2021

पंजाब के पास एक महान इतिहास है, भविष्य महान हो... कामना है.

पंजाब से हूँ. हालाँकि बठिंडा छोड़े सालों हो गए  लेकिन आज भी प्यार  है बठिंडा से. बे-इन्तहा. लेकिन पंजाब का वर्तमान मुझे कुछ बढ़िया नहीं दीखता. खेलों में हरियाणा और मणिपुर का नाम है, पंजाब कहीं दूर-दूर तक नहीं दीखता. नौजवान चिट्टा ज़रूर छक रहे हैं. उड़ता पंजाब. कुछ पंजाबी कनाडा चले गए बाकी जाने की इंतेज़ार में हैं. जो नहीं जा सकते वो ईसाई बनते जा रहे हैं. हलेलुईया! गेहूं उगता है लेकिन लोग खाते MP का गेहूं हैं. कई सिक्ख आज भी भिंडरावाले को हीरो मानते हैं और हिन्दुओं को गद्दार. दुःख होता है यह सब लिखते हुए. पंजाब के पास एक  महान इतिहास है, भविष्य महान हो... कामना है... तुषार कॉस्मिक

No comments:

Post a Comment