Wednesday, 15 December 2021

जय श्री राम

 "जय श्री राम". यह नारा "अल्लाह-हु-अकबर" के मुकाबले ज़्यादा खड़ा है आज. राम की विजय हो.कैसी थी उन की विजय? वो ताड़का को गुरु के कहने मात्रा से मार देते हैं, बिना ताड़का का पक्ष सुने. ऐसा ही वो वाली के साथ करते हैं. वाली को पेड़ के पीछे छुप कर मार देते हैं बिना जाने की सुग्रीव ने कितना सच, कितना झूठ उन को बताया है. रावण विजय के बाद वो सीता से कहते हैं,"मैंने तेरे लिए नहीं बल्कि अपने सम्मान के लिए रावण से युद्ध किया. तुम सुग्रीव, भरत, विभीषण, शत्रुघ्न किसी के साथ भी रह सकती हो लेकिन मेरे साथ नहीं." विजय के बाद उन की सेना सोये हुए लंका के आम-जन को घरों में जिंदा जला देते हैं. अयोध्या आने के बाद वो इर्द-गिर्द के राज्यों पर ख्वाह्म्खाह हमला कर देते हैं जब कि वो राज्य कतई निरापद होते हैं.~ TusharCosmic

No comments:

Post a Comment