Saturday, 18 December 2021

कश्मीर

 मेरा मानना यह है कि कश्मीर में सरकार सोने  की सडकें भी बिछा देगी फिर भी कश्मीर शांत नहीं होगा. 'उन' को वो सब चाहिए ही नहीं. चाहिए इस्लामिक रियासत चाहे उस के लिए सीरिया जैसे खंडहरात में ही कश्मीर क्यों न बदल जाए. चाहिए इस्लाम चाहे अफगानिस्तान जैसी भुखमरी ही क्यों न फ़ैल जाए. चाहिए इस्लाम चाहे पाकिस्तान जैसी हालत ही क्यों न हो जाए कि सरकार खुद कहे कि उस के पास मुल्क चलाने के पैसे नहीं हैं......चाहिए  इस्लाम चाहे.....

No comments:

Post a Comment