हरनाज़ कौर मिस यूनिवर्स बन गईं. गुड. पहली बात धरती यूनिवर्स का एक ज़र्रा सा हिस्सा है लेकिन हरनाज़ मिस यूनिवर्स हैं. गुड. वैरी गुड. जीतने के बाद उन्होंने कहा कि औरत को कमोडिटी मत समझें. क्यों न समझें? आप जैसी औरत को एक कमोडिटी के अलावा क्या समझें? आप ने कौन सा तीर मार है कद्दू में? क्या योगदान हैं आप का ज्ञान-विज्ञान में? कुछ भी नहीं. कला में क्या योगदान है आप का? कुछ भी नहीं. जैसे क्रिकेट और कबड्डी नकली वैश्विक खेल हैं वैसे ही ये नकली मिस और मिस्टर यूनिवर्स बनाने का खेल है जिस से कुछ न साबित होता है न हासिल. रही बात सौन्दर्य की तो मैंने सड़क पे पत्थर तोड़ती मजदूरनियां कहीं ज़्यादा सुंदर देखीं हैं...मात्र चुतियापा है यह सब ...तुषार कॉस्मिक .
No comments:
Post a Comment