Wednesday, 30 November 2016

मोदी जी को वोट की राजनीति नहीं करते

भक्त- मोदी जी को वोट की राजनीति नहीं करते. उनको पता था कि वोट कट सकते हैं. फिर भी देश-हित में नोट बंदी की. की न?
देश-द्रोही- सर जी, लेकिन पिछले इलेक्शन में पैसा तो उन्होंने पानी की तरह बहाया था. घर-घर मोदी, हर-हर मोदी ऐसे ही तो नहीं हो गया था.
भक्त- उससे क्या फर्क पड़ता है? वो तो बाकी सभी पार्टी वाले भी कर रहे थे.
देश-द्रोही- लेकिन मोदी जी अगर वोट की राजनीति नहीं करते तो फिर दो-दो जगह से इलेक्शन क्यूँ लड़ रहे थे?
भक्त- अबे वो सब देश-सेवा के लिए ज़रूरी था.
देश-द्रोही--- तो सर जी, अगर आगे हम उनको वोट न दें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा न. मोदी जी वोट की राजनीति थोड़े न करते हैं. नहीं?
भक्त- अबे चोप! देशद्रोही!!

No comments:

Post a Comment