भक्त- यूनान का कोई भविष्य-वक्ता पहले ही कह गया था कि मोदी जी, दशकों तक भारत पर राज करेंगे.
देश-द्रोही- सर जी, आपको नाम पता है उस भविष्य-वक्ता का?
भक्त- उससे क्या फर्क पड़ता है?
देश-द्रोही- आपने खुद पढ़ा है उस का लिखा?
भक्त-नहीं. लेकिन उससे क्या फर्क पड़ता है. औरों ने पढ़ा है.
देश-द्रोही- उस भविष्य-वक्ता का नाम Nastrodamus है और उसके लेख से अगर आप यह सिद्ध करना चाहो कि दावूद इब्राहीम भी प्रधानमन्त्री बन सकता है भारत का, तो ऐसा कर सकते हैं आप. उसकी शब्द ऐसे है कि जो मर्ज़ी मतलब निकाल ले कोई.
भक्त- अबे तो फिर ठीक है जो मतलब हम ने निकाला वो ठीक भी हो सकता है. है कि नहीं?
देश-द्रोही- लेकिन जो मतलब कोई और निकाले, वो भी ठीक हो सकता है. है कि नहीं?
भक्त- नहीं, उसने मोदी जी के बारे में ही लिखा है और तू नहीं समझेगा. भाग. देश-द्रोही!
No comments:
Post a Comment