Wednesday, 30 November 2016

आम आदमी ऑन रिकॉर्ड/ ऑफ रिकॉर्ड

भक्त- जितने भी सर्वे हुए हैं, लोगों ने नोट-बंदी की सराहना की है.
देश-द्रोही- सर जी, सर्वे सब नकली हैं.
भक्त- कैसे?
देश-द्रोही--- मरना है, किसी ने मोदी जी के खिलाफ बोल के? वो केजरीवाल दिल्ली में क्या जीत गया, दिल्ली की और केजरीवाल की और उसके साथियों की ऐसी-की-तैसी कर रखी है मोदी जी ने. आम आदमी की क्या औकात?
भक्त- आम आदमी आम-आदमी-पार्टी के साथ नहीं है, वो मोदी जी के साथ है.
देश-द्रोही- सर जी, आम आदमी सिर्फ ओन रिकॉर्ड ही कह रहा है कि मोदी जी ने बहुत अच्छा किया. ऑफ रिकॉर्ड तो वो यही कह रहा है कि मोदी ने हमारे नोट खत्म कर दिए, हम मोदी के वोट खत्म कर देंगे.
भक्त- चोप. ऐसा कुछ नहीं है. तुम देश-द्रोही हो . बस

No comments:

Post a Comment