राजनीति में पदार्पण का विचार
कांटे को निकालने के लिए काँटा प्रयोग करना होता है
कहते हैं कि कीचड़ में पत्थर मारोगे तो छींट खुद पर भी पडेंगी.
लेकिन कीचड़ को साफ़ करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ता है
दीवार को साफ़ रखने के लिए "यहाँ न थूकें" जितना लिख कर खराब करना ही पड़ता है.
करना पड़ता है. इसे विज्ञान की भाषा में 'नेसेसरी ईविल' कहते हैं
बुराई है लेकिन ज़रूरी बुराई है. नेसेसरी ईविल. जैसे फ्रिक्शन. यानि घर्षण. इससे गति में बाधा पड़ती है. जितनी ज़्यादा होगी फ्रिक्शन, उतनी गति घटती जायेगी लेकिन अगर फ्रिक्शन जीरो होगी तो गति बिलकुल नहीं होगी. जैसे मानो फर्श पर तेल गिरा हो, ऐसे चिकने तल पर आगे बढ़ना लगभग असम्भव हो जाता है. लेकिन अगर किसी सरफेस पर बहुत पत्थर हों, खड्डे हों तो भी चलना मुश्किल हो जाता है.नेसेसरी ईविल.
सोचता हूँ राजनीति, जिसमें कोई नीति नहीं, उसमें चला ही जाऊं.
नहीं?
Comments
Post a Comment