है वो वकील लेकिन  वित्त मंत्री बना दिया जाता है. अगली बार आप अपना कोर्ट केस चार्टर्ड-अकाउंटेंट को लड़ने को देना और अपनी इनकम टैक्स रिटर्न किसी आम वकील को भरने को देना. करेंगे आप ऐसा

महान है यह मुल्क. यहाँ तो  एक्टिंग करने वालों
क्रिकेट खेलने वालों, गाना गाने वालों, चाय वालों  तक को कानून बनाने के लिए बिठाल दिया जाता है.

शर्म भी नहीं आती इन लोगों को. कई तो मुश्किल ही शक्ल दिखाते हैं सदन में
, फिर भी पदों पर बरसों जमे रहते हैं.

शर्म भी नहीं आती इन लोगों को. रिकॉर्ड मतों से  से हारा, जनता का दुत्कारा वकील  सरकार में मंत्री बन जाता है.  जनता ने जिसको इस काबिल नहीं समझा कि उसे कोई ज़िम्मेदारी दी जाए, वो  पिछले दरवाज़े से जनता के सर पर बैठ  जाता है. कमाल है भाई!

Comments

Popular posts from this blog

Osho on Islam

RAMAYAN ~A CRITICAL EYEVIEW