देशद्रोही--- सर जी, सुना है सुप्रीम कोर्ट से बहुत खुश हैं आप कि सिनेमा में फिल्म चलने से पहले अब राष्ट्र गान चलना अनिवार्य कर दिया उनने.
भक्त---- खुश तो होने की बात ही है, अब तो सुप्रीम कोर्ट भी राष्ट्र-वादी होती जा रही है?
देशद्रोही------ लेकिन सर जी, आप तो राष्ट्र-गान का विरोध नहीं करते थे कि रोबिन्द्र नाथ टैगोर ने यह जार्ज पंचम के स्वागत में लिखा था न कि भारत की शान में.
भक्त- जो भी हो अपना सुप्रीम कोर्ट है बढ़िया.
देशद्रोही--- सर जी, अभी चार दिन पहले ही तो आप कोर्ट को गरिआते फिर रहे थे जब उसने नोट-बंदी पर आपकी सरकार को हिदायत दी थी कि पब्लिक का ध्यान रखो वरना दंगे भड़क सकते हैं.
भक्त—अबे चोप्प! देशद्रोही!!
No comments:
Post a Comment