"कुछ दिन पहले"
देशद्रोही--- सर जी, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को हिदायत दी है कि नोट-बंदी की वजह से लोगों को ज़्यादा परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाए, कहीं दंगे ही न भड़क जाएं.
भक्त--- चोर हैं खुद. देशद्रोही कहीं के.
"कुछ दिन बाद"
देशद्रोही-- सर जी, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म से पहले सिनेमा हाल में राष्ट्र-गान अनिवार्य कर दिया है.
भक्त—बढ़िया. बधाई हो, सुप्रीम कोर्ट भी राष्ट्र- वादी बनती जा रही है.
"आज"
देशद्रोही-- सर जी, सुप्रीम कोर्ट ने अदालती कार्रवाई से पहले राष्ट्र-गान अनिवार्य किये जाने वाली याचिका को नकार दिया है और केंद्र सरकार से पूछा है कि नोट- बंदी की वजह से लोगों को हो रही मुश्किलें दूर करने के लिए क्या किया?
भक्त- अबे चोप्प! देश द्रोही!!
No comments:
Post a Comment