Thanus की ज़रूरत है दुनिया को.
Thanus क्या करता है?
हर प्लेनेट की आधी आबादी साफ़ करता है.
चूँकि आबादी अगर बिना किसी रोक के बढ़ती गई तो प्लेनेट को ही साफ़ कर देगी.
उसके प्लेनेट पर ऐसा ही हुआ होता है.
उसे पता है कि धरती पर भी ऐसा ही होगा.
वो हीरो है मेरी नज़र में.
इन्सान जिस तरह का है, उसे जीने का कोई हक़ नहीं है. मुझे अक्सर लोगों की मौत पर कोई अफ़सोस नहीं होता. जिनकी मौत पर मैं अफ़सोस ज़ाहिर करने जाता हूँ उनकी मौत पर भी नहीं.
कीड़े-मकौड़े हैं, मर गए तो अच्छा ही हुआ.
क्या फर्क पड़ता है? इन्होने किया क्या इस दुनिया की बेहतरी के लिए?
खाया-पीया, हगा-मूता और ढेर बच्चे पैदा किये.
सब इडियट. अगर नहीं मरेंगे तो धरती को चूस जायेंगे. इनका मरना शुभ है.
Thanus इसलिए हीरो है चूँकि वो धरती को इन्सान रूपी जोंक से आज़ाद करवाना चाहता है.
हाँ, उसे थोड़ा और एडवांस होना चाहिए. थोड़ा सेलेक्टिव. कचरा ही साफ़ करे. बुद्धिमान, कलाकार रख ले. बाकी जाने दे. कोई बात नहीं. आगे वो या उसका कोई और पैरोकार ऐसा कर सकता है.
नमन...तुषार कॉस्मिक
Thanus क्या करता है?
हर प्लेनेट की आधी आबादी साफ़ करता है.
चूँकि आबादी अगर बिना किसी रोक के बढ़ती गई तो प्लेनेट को ही साफ़ कर देगी.
उसके प्लेनेट पर ऐसा ही हुआ होता है.
उसे पता है कि धरती पर भी ऐसा ही होगा.
वो हीरो है मेरी नज़र में.
इन्सान जिस तरह का है, उसे जीने का कोई हक़ नहीं है. मुझे अक्सर लोगों की मौत पर कोई अफ़सोस नहीं होता. जिनकी मौत पर मैं अफ़सोस ज़ाहिर करने जाता हूँ उनकी मौत पर भी नहीं.
कीड़े-मकौड़े हैं, मर गए तो अच्छा ही हुआ.
क्या फर्क पड़ता है? इन्होने किया क्या इस दुनिया की बेहतरी के लिए?
खाया-पीया, हगा-मूता और ढेर बच्चे पैदा किये.
सब इडियट. अगर नहीं मरेंगे तो धरती को चूस जायेंगे. इनका मरना शुभ है.
Thanus इसलिए हीरो है चूँकि वो धरती को इन्सान रूपी जोंक से आज़ाद करवाना चाहता है.
हाँ, उसे थोड़ा और एडवांस होना चाहिए. थोड़ा सेलेक्टिव. कचरा ही साफ़ करे. बुद्धिमान, कलाकार रख ले. बाकी जाने दे. कोई बात नहीं. आगे वो या उसका कोई और पैरोकार ऐसा कर सकता है.
नमन...तुषार कॉस्मिक
No comments:
Post a Comment