Monday, 6 July 2015

तुम्हें इंसान तो कहा नहीं जा सकता

तुम्हें इंसान तो कहा नहीं जा सकता चूँकि इंसानियत तुम में है नहीं
गधा या उल्लू कहना गधे और उल्लू की बेईज्ज़ती है

तुम्हारे स्वर्ग नरक सब झूठे हैं
तुम्हारे देवी देवता मात्र कल्पनाएँ हैं
तुम्हारा भगवान झूठ है


तुम्हारी तीर्थ यात्रा एक सौदेबाज़ी है
तुम्हारा दान बड़े फायदे के लालच का नतीजा है


तुम ऊपर से नीचे तक नंगे हो
और इस नग्नता को ढकने के लिए तुमने कपड़े इजाद किये हैं


सुन्दर, शानदार
धोखे
जो तुम न सिर्फ दूसरों को देते हो बल्कि खुद को भी


तुम्हें इंसान तो कहा नहीं जा सकता चूँकि इंसानियत तुम में है नहीं
गधा या उल्लू कहना गधे और उल्लू की बेईज्ज़ती है


तुम्हें वहम है कि तुम सब से ज़्यादा सयाने हो

अपना घर, यह पृथ्वी तुम ने लगभग बर्बाद कर दी और तुम सयाने हो
सभ्यता संस्कृति के नाम पर तुमने एक सर्कस इजाद कर ली और तुम सयाने हो
पृथ्वी टुकड़ा टुकड़ा बाँट ली और तुम सयाने हो
तुम्हारी आधी आबादी को आज भी ठीक से खाना नहीं मिलता और तुम सयाने हो


तुम्हें इंसान तो कहा नहीं जा सकता चूँकि इंसानियत तुम में है नहीं
गधा या उल्लू कहना गधे और उल्लू की बेईज्ज़ती है

No comments:

Post a Comment