FEMEN INTERNATIONAL--- टॉपलेस सेक्सट्रीमिस्ट

मुझे इस संस्था का फेसबुक के ज़रिये ही पता लगा, स्त्रियों का जत्था है, उपरी शरीर के वस्त्र उतार देती हैं और सर पर फूलों का गुच्छा......इन्हें पता है कि पुरुष पागल है स्त्री शरीर देखने को...सो इसी बहाने ये स्त्रियाँ वो मुद्दे उठा रही हैं जो सारी दुनिया के लिए फायदेमंद हैं......मैं पूरी तरह से समर्थन करता हूँ इनका......

अफ़सोस तो यह कि भारत जैसे मुल्क में पूनम पाण्डेय मात्र इस लिए मशहूर हो जाती है क्योंकि वो टॉपलेस होने की घोषणा कर देती है

यहाँ रोज़ यह लड़कियां टॉपलेस खड़ी होती है, और वो भी जायज़ मुद्दों के साथ, दुनिया की बेहतरी के लिए

और ऐसा नहीं कि इन्हें आसानी से सस्वीकार किया जा रहा है, न, इनके साथ धक्का मुक्की की जा रही है और गिरफ़्तार किया जा रहा है

यदि कोई भी लड़कियां FEMEN INTERNATIONAL की तरह हमारे साथ आना चाहें, IPP में आना चाहें तो हम उनका स्वागत करेंगे

और practically उनकी जो मदद हो पायेगी, करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

Osho on Islam

RAMAYAN ~A CRITICAL EYEVIEW