Posts

टैक्स

सही समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे धंधे होने ही नहीं चाहिए, क्या कमाया, क्या खाया, क्या पादा, क्या हगा सब हिसाब दो........ साला हिसाब देने के लिए भी मुंशी चाहिए इनका बस चले तो सांस पर भी टैक्स ले लें.....अरे ओ बबुआ, तूने चार ठौ ज़्यादा साँस लिया...चल धर यहाँ बीस रुपैया .....नहीं तो दो दिन जेल में....... सरकार को पैसा चाहिए........नेता लोगन को अपने मुटियाए पेटन की खातिर चाहिए कुल जमा पब्लिक का पैसा.........मारो जूता......एतना एतना टैक्स लिया जाता है का.......... हमहूँ से जुडो भाई लोग.......तख्ता पलट करें The Govt should impose "Sex tax" also, why, because it needs money for development....................No? इमानदारी से टैक्स देना ही नही चाहिए.... इमानदारी छोड़ो, टैक्स देना ही नहीं चाहिए... देना छोड़ो, टैक्स लेना ही नहो चाहिए...... सरकार अपना कमाए न...बहुत संसाधन है उसके पास...कमा कर दिखाए..........  एक MTNL तक तो चलता नहीं और चले हैं लोगों से छीनने उनकी कमाई....... उस पर तुर्रा यह कि चोरों जैसे टैक्स अगर कोई न दे तो वो अपराधी...... और अगर सरकार को टैक्स लेना ही ह...

HEALTH

SALT---- Salt is something, you can never overeat. If it is too less, it will not leave its flavour and the food will remain tasteless, if it is too much will make the eatables bitter. I always doubted, how the medical world can say that salt should be reduced in particular medical conditions? Some things are already finely pre-defined. How can medical world suggest someone to eat tasteless foods? Now the good news, salt is not so bad as the medical world considered it to be. And the bad News, medical world is so fucked up that you can never be sure whatever it claims is right or wrong.

"निकोला टेस्ला"

निकोला टेस्ला एडिसन के पास नौकरी करते थे....एडिसन ने एक बार वायदा किया टेस्ला से कि यदि वो निश्चित आविष्कार कर दें, तो एडिसन एक बड़ी रकम उनको देंगे. टेस्ला ने वो काम कर दिया, रकम देने के समय जानते हैं एडिसन ने क्या कहा? "मैं तो मज़ाक कर रहा रहा था?" और छुटपुट रकम देकर टेस्ला को निपटा दिया टेस्ला ने एडिसन की नौकरी छोड़ दी और उसके बाद बहुत से आविष्कार किये पीछे हॉलीवुड की कोई फिल्म देख रहा था, उसमें टेस्ला और एडिसन के गड़बड़ सम्बन्ध भी कहानी का एक हिस्सा थे. खैर, इतना पक्का है कि कुछ ही सालों में आप निकोला टेस्ला का नाम हर जगह सुनेंगे सन्दर्भ के लिए बरसों पुरानी आर्ट फिल्म "एक डॉक्टर की मौत" याद कर सकते हैं

Why India Needs IPP

WHY INDIA NEEDS IPP Congress is a passe and BJP is just a crowd of Old crackpots.....stupid ideology. AAP  too is no solution. India's issue a are deeper, need deeper strokes. We, IPP are an option. Kejri or AAP people, any of them, do not have any depth. India needs a social revolution along with a political one. Society is corrupt, our thinking is shallow, corrupt. In IPP, we strike at the root. We force society to look into itself, its values. We have devised it not to win the elections. Damn with elections. I know with an Agenda like IPP, it is so advance, none is gonna win. But with our presence, we will strike the society again & again. We will tell them that your leaders are failing because they are not leaders, they are followers, followers of your stupid expectations. Our whole purpose is to force our society to look into the issues deeply. For example, I do not think it is a very good solution to give free moneys to the farmers, because his cr...

DISASTER MANAGEMENT

When we read these words we think of managing natural disasters after their happening. These are POST DISASTER MANAGEMENT. It is good to take all measures in this direction. But I am keener to PRE DISASTER MANAGEMENT. We should try to develop a culture so that Nature might not get threatened and infuriated.  If we do not develop a better global culture, disaster management is going to create further disasters. I explain, see, we may save some people, good. What will they do? They will breed further, who will spoil nature further. And result Nature will have to make some other adjustments. Disaster management does not mean managing the disasters after happening, it means stopping them to happen. It also means to develop life styles so that these might not happen. With advancement of science we have succeeded in surviving  with a greater number than Nature wanted, moreover this number wants to squeeze-n-suck everything outta mother nature. Moreover this number is ...

"आज मेरी बात-1"

माँ सिख परिवार से हैं.......पिता हिन्दू........लेकिन पिता गुरुद्वारे ज़्यादा जाते थे.....माँ मंदिर ज़्यादा मानती हैं, पिता जी गुज़रे तो माँ ने गरुड़ पाठ रखवाया था, मंदिर गुरुद्वारे का कभी भेद नहीं रहा, जब जिधर रुख हो गया उधर चल दिए वैसे मुझे गोद लिया हुआ है, पिछले परिवार से भाई भी आधे मौने, आधे केसधारी....सब मिला जुला है.......एक भाभी इसाई हैं लेकिन आज खूब गुरुद्वारे जाती हैं.....सब मिलाजुला अब बेटी, वो और मैं एक जैसे.....बागी..... लेकिन बीवी ब्राह्मणी है, जन्म से भी और कर्म से भी.... मुझे सिवा सन के यह कभी ठीक से याद नहीं रहता कि महीना कौन सा है, दिन वार, तारीख तो दूर की बात....उसे अमावास, पूर्णिमा, दिन, वार सब याद होता है........शनिवार लेने वाली अपने आप द्वार पर पहुँच जाती है, उसे ससम्मान जो देना होता है दिया जाता है, पीपल पर जल चढाया जाता है, ज्योतिषी से परामर्श लिया जाता है श्रीमती जी को सब पता है मैं क्या सोचता हूँ, कहता हूँ, लिखता हूँ लेकिन बढ़िया बात यह है कि हमारे घर में इन मामलों को लेकर पूरी स्वतन्त्रता है........कोई किसी को ज़बरदस्ती नहीं करता श्रीमती जी मंदिर में घंट...

शाकाहार/मांसाहार

"क्या इन्सान को अपने बच्चे खा जाने चाहिए?" वैसे मच्छर मारना चाहिए कि नहीं, जवाब इस रौशनी में दीजिये कि मच्छर की मार से अनेकों इन्सान मरे हैं और मरते हैं? और आपके जख्म में यदि कीड़े पड़ जाएँ तो आप वो कीड़े मारेंगे या नहीं? और फसलें तो अपने आप में जीवित होती हैं, वो भी काटनी चाहिए कि नहीं?....भाई जी, जीवन जहाँ है और जीवन हर जगह है, और जीव ही जीव का भोजन है...जीव जीवस्य भोजनम.....लेकिन जीव कैसे जीव का भोजन करता है....किन स्थितियों में करता है यह तय करता है कि व्यक्ति कितना संवेदनशील है आप यदि जीव हत्या का समर्थन यह तर्क देकर करें कि मच्छर भी तो मारे जाते हैं, फसलों के कीड़े भी तो मारे जाते हैं, फसलें भी तो काटे जाती हैं तो फिर बकरा, ऊँट, भेड़, मुर्गा खाने में क्या बुराई है...तो फिर मैं आपसे यह [पूछ सकता हूँ कि आप अपने बच्चे खा जाएँ उसमें भी क्या बुराई है....नहीं भाई, हम अपने बच्चे नहीं खाते, हम ऊँट, मुर्गा आदि भी नहीं खाते.....हम फसलें खाते हैं......फल खाते हैं......चूँकि यह जीवन का सबसे निम्न स्तर है...इसके नीचे जाया नहीं जा सकता नहीं.......जीवन कितना विकसित है.......पौ...

!!!! कब्र खुदाई/ लानती पत्रकारिता!!!!

जैसे ही कोई व्यक्ति समाज में कुछ बेहतरी करने की कोशिश करेगा.....किसी सामजिक सरोकार से जुड़ेगा.......कब्र खोदने वाले उसके भूत काल में से उसकी कोई ऐसी चीज़ें निकल लायेंगे जो गलत हो न हों..लेकिन समाज को गलत दिखने वाली हों..... लानत! मैं घोषित करता हूँ कि मैं कोई दूध का धुला नहीं, मुझसे कितने ही ऐसे काम हुए होंगें जो शायद परफेक्ट नज़र न आयें... तो क्या इसका मतलब यह है कि मैं कभी समाज की बेहतरी के लिए कुछ सोच या कह या कर नहीं सकता फिर तो शायद कभी भी कोई कुछ अच्छा कर ही नहीं सकता और किसी फुल क्रीम दूध से धुले व्यक्ति की अपेक्षा करना ही अपने आप में बेवकूफी है चूँकि हमने समाज ऐसा बनाया ही कब कि व्यक्ति पाक साफ़ रह पाए.... सब नियम मान कर तो survive करना ही दूभर हो जाएगा इस समाज में कोई पाक साफ़ नहीं रह सकता aजभी तो सफ़ाई की ज़रुरत है और यह हम ही करेंगे, कोई आसमानी फ़रिश्ता नहीं, हम जो सब गुनाहों, कमियों, बुराइओं में लिप्त हैं इसलिए मुझे बड़ा अफ़सोस होता है जब कोई किसी अच्छा काम करने वाले के भूत काल की कब्र खोद कर समाज को ऐसे दिखाता है जैसे बहुत महान काम कर दिया हो खोद लो, मैं खुद कहता ...

मेरा मुल्क समृद्ध कैसे होगा

प्रधानमंत्री जी और उनका अर्थशास्त्र -------मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री कम है "प्रधानसंत्री" ज़्यादा, संत्री गाँधी सल्तनत के, कब बच्चा बड़ा होगा, कब गद्दी सौपेंगे, वैसे बच्चा दाढ़ी के सफ़ेद बाल दिखाने लगा है कि सयाना समझा जाए, भारत में वैसे भी जब तक बाल न पकें किसी को सयाना नहीं माना यहाँ तो बूढों के लिए शब्द ही सयाना प्रयोग होता रहता है.... सुना है प्रधानमंत्री जी अर्थशास्त्री  हैं बहुत बड़े..... प्याज़ सच्चे प्यार की तरह हो गए आम आदमी को दिखने मुहाल, पेट्रोल अब लीटर की बजाये मिलीलीटरों में लेने कि नौबत आ गयी है, मकान लेना एक जनम के प्रयासों से तो संभव ही नहीं    हाँ खूब भरमाया जा रहा है कि गेहूं, चावल एक दो रुपए किलो दिया जा रहा है, वो जो दिया जाएगा सस्ता अनाज प्रधानमंत्री की अर्थशास्त्र के गहन ज्ञान की वजह से नहीं होगा, अगर ऐसा होता तो सब को कर देते सस्ता  और न ही ऐसा प्रधानमंत्री अपने घर से सस्ता कर के देंगे, वो जाएगा टैक्स देने वालों की जेबों से, बुल्लेशाह बाबा ने एक बार कहा था, "बुल्लेया रब दा की पाणा, एधरों पुटना ओधर लाणा"  तनख्वाह बढ़ाये जायो सरकारी नौक...

!!!! चुनाव-- उत्सव और उत्सव धर्मिता के बीच !!!!!

आपको पता है हम उत्सव क्यों मनाते हैं......? चूँकि हमने जीवन में उत्सवधर्मिता खो दी. चूँकि हमने दुनिया नरक कर दी कभी बच्चे देखें हैं.......उत्सवधर्मिता समझनी है तो बच्चों को देखो.... हर पल नये...हर पल उछलते कूदते.....हर पल उत्सव मनाते  क्या लगता है आपको बच्चे होली दिवाली ही खुश होते हैं.......? वो बिलकुल खुश होते हैं....इन दिनों में.......लेकिन क्या बाक़ी दिन बच्चे खुश नही होते? कल ही देख लेना ....यदि बच्चों को छूट देंगे तो आज जितने ही खेलते कूदते नज़र आयेंगे यह है उत्सवधर्मिता जिसे इंसान खो चुका है और उसकी भरपाई करने के लिए उसने इजाद किये उत्सव ...होली...दीवाली...... क्या सम्भव है कि आप एक निश्चित दिन, तारिख तय करें कि उस दिन आप सब खुश होंगें.....यदि ऐसा करते हैं तो निश्चित ही यह खुशी नकली होगी...नकली है.....खुशी कोई इस तरह से arrange की जा सकती है ...ख़ुशी होती है स्वस्फूर्त ...जैसे बच्चों का जीवन......तितली हो, फूल हो, पतंग हो, कंचे हों...बच्चे खुश खुद को भुलावा देने के लिए ये चंद उत्सव इजाद किये हैं........खुद को धोखा देने के लिए...कि नहीं जीवन में बहुत ख़ुशी है ..बहुत पुलक है........

राजनीति

-----------   राजनीति तीन नज़रिए   ----------- "मान लीजिये किसी कैलकुलेटर मे किसी ने कुछ गडबड़ी कर दी ! और उस कलकुलेटर मे 2 और 2 जोड़ने पर 5 आ रहा है ! अब उस कलकुलेटर को आप नेहरू के हाथ मे दीजिये तो भी 2 और 2 जोड़ने पर परिणाम 5 आएगा ! मनमोहन के हाथ मे दीजिये तो भी परिणाम 5 आएगा और मोदी के हाथ मे दीजिये तो भी परिणाम 5 ही आने वाला है अर्थात कलूलेटर कोई भी चलाये परिणाम एक जैसा ही आने वाला है क्योंकि समस्या कलकुलेटर चलाने वाले मे नहीं बल्कि कलकुलेटर मे ही है ! इसलिए जबतक कलकुलेटर नहीं बदला जाएगा परिणाम वही रहेगा ! 67 साल से हम देश मे कलकुलेटर चलाने वाले को बदल रहे है कलकुलेटर नहीं बदल रहे ! 67 साल से हम इस देश मे ड्राईवर बदलते है आ रहे है लेकिन गाड़ी नहीं बदल रहे !!"--- यह मैंने पढ़ा कि राजीव दीक्षित जी ने कहा  इधर मैंने बहुत से विडियो देखिएं हैं हस्सन निसार साहेब के, पाकिस्तानी दानिशमंद, बुद्धिजीवी हैं वो, बहुत पसंद भी हैं मुझे वो बहुत से मुद्दों पर. उनका नुक्तानज़र कुछ इस तरह हैं, " यदि कीमा बनाने की मशीन में आप करोड़ बार भी सूअर डालोगे तो कीमा सूअर का ही नि...

!!!!! जिसने कुछ नहीं समझना, तो नहीं समझना !!!!!!

एक बार एक संत, कबीर के दोहे रहीम के नाम से सुना रहे थे, रहीम के फरीद के नाम से.... एक श्रोता ने सबूत समेत आपत्ति दर्ज़ कर दी संत ने बोला," You be the historian" एक बार ओशो सेक्स पर बात कर रहे थे....कह रहे थे कि सांड जब दस साल में जवान होता है तो उसे गौ माता के सपने आने लगते हैं...कुदरत है भीड़ में से कोई बोला कि नहीं, सांड दस साल में नहीं दो साल में जवान होता है ओशो मुस्कराते हुए बोले,"मित्र, मैं जानवरों का डॉक्टर नहीं हूँ .............U be the veterinary expert" अब बात यह है कि किसी मुद्दे को न समझना हो, भटकना हो, या खुद को ही धोखा देना हो तो इस तरह की ट्रिक्स बढ़िया हैं अभी मैं लिख रहा था कि बोको हराम ने जिन लड़कियों को किडनैप किया उनके बारे में घोषणा की कि वो मुस्लिम धर्म अपना चुकी हैं और उनकी शादियाँ कर दी गयी हैं, अब एक मुस्लिम लगे थे बहस करने कि नहीं, वो तो पहले ही मुस्लिम थी चलो मान लो कि वो मुस्लिम ही थी फिर क्या बोको हराम को हराम पंथी कि इजाज़त मिल गयी? यह होता है किसी मुद्दे को गलत ढंग से समझना.....या भटकना भटकाना.............. या किसी मुद्दे के अहम् हिस्से को...

!!!!! The real Unsung Heroes !!!!!

I understand that humans still have not recognized its real saviors, it is not your politicians, the holy-men or women, not your fancy actors, not your cricketers, not your singers, not your artists. The real saviors are the thinkers, philosophers, scientists. They are the people who are the most important ones and they are the people who are least recognized  by the humanity. Here in this category , I am including meditators also, they are too are scientist, they experiment upon themselves, upon human consciousness. Foolish are the ones who think that ideas are "just" opinions, who think that a person who just gives an idea is actually doing nothing "practically". Foolish are the ones who do not understand that the idea-giver is doing the most important work for the humanity, not noticed by these fools because it is subtle. Artists, singers, story-tellers, actors too are important people but they stand at second place. Their works are the containers, who can sprea...

History, to be taught or not

Every passing moment creates history and if it is important to learn from history, does that mean every moment be recorded and studied?  I doubt. History repeats, true, so why go on studying repetitive history? I read somewhere that America could progress because she had no backlog of history, no old stories to bind th e feet of Americans, so they could fly, they could dare, they could invent. I was just watching history channel and was amazed to see they were just showing incidents some 10-20 years old. I just thought foolishly, is this history? Should not they show some 200 or 2000 years old Monarchs, some age-old battles etc? Coming back to the point that history repeats itself. Mine point is, it is not the history that repeats, it is the human stupidity that repeats. In my teen age, one of my friends used to say that a cat needs every time a fresh technique to climb a tree. I do not know how much true. But the point he wanted to make seems true to me. Life throws new challenge...

My Stories

(1)   Once upon a time, a TV set, a fridge, an AC and a microwave oven started fighting with each other, each wanted to establish own supremacy according its use in human life. The brawl became a battle and then a war, their supporters like fan, cooler, radio, iron etc jumped into the war. Their wiring got mingled and most of them went outta order. A sage came there, rendered the discourses just to m ake them understood that they all were nothing without electricity, the common and the central power without which they were all crap, dead. They belonged to one common thread i.e.bio-electricity. O...O...I made a mistake, in fact I wanted to write electricity but wrote bio-electricity by mistake. Hope my friends will forgive my mistake. (2) Titanic Re-Told::----Titanic was midst of sea in the mid-night suddenly got hit by some under water rocks and was about to sink but look there was a sea shore too nearby, all the people saved themselves some how, reaches safely at the new island, ...

GOOD INTENTIONS ARE MORE DANGEROUS

The people with good intention have damaged this world more than the people with ill will. All the religious people cut throats of each other with great good intentions. Parents have deep good intentions for their kids but their good will does not prove good for the kids. It is the parenting, parental conditioning that harms the kids most. Alone having a good motive is no virtue, how much deep, how much profound, how much reasonable reasons, how much rational rationale one has, that also matters. So next time whenever you come across someone with a great grand good will, just ask him,"Okay sir/madam, we do respect and honour your intentions, but can you tell me, how much rational your rationale is? Can your let me see and decide how your plans are going to help me?" "Man is a machine" Years back , I attended "Landmark Forum" @ ISCKON Auditorium , South Delhi.  A Sikh man around 40 was conducting this workshop. This was very powerful workshop, a min...

SEX

The greatest wrestling matches are the ones, which are played between a loving couple, none defeated, both win. The plug & socket are meant to be fitted with each other. Such a simple fact. Not accepted easily by this idiotic world Sex is healthy, should be enjoyed as much as possible, can never be overdone. Masturbation is the only thing nearest to the meditation, even nearer than sexual intercourse, after-all imagination is more real than reality itself. When Albert Einstein said imagination is more important than the reality, he was thinking of Masturbation, most probably. If we succeed in making a SEX FREE world , we will succeed in making almost a TAX FREE world. Who the hell will be interested in borders and wars? Intelligence, believe me, it is really very sexy, male female both are attracted towards it equally. !!!  DON'T REMAIN UNDER-FUCKED !!! Most of the problems of the humanity are because it remains UNDER-FUCKED. Humans, they are masturbating, fanc...

TIME

We are all dead, it is matter of time only. Time is not something insignificant. Time is commodity. Time is money. Time is life. Time is money & money is time, quality time, time of your choice. MY DOUBT REGARDING THEORY OF RELATIVITY There is a theory in Physics, I have a vague idea, that if someone can move as fast as speed of light, one can travel in time, can go back and forth in time. Perhaps related to Einstein's theory of relativity. Time is considered 4th dimension. But I have my doubts. To me time is a Non-entity. We all just feel that there is something like time, but actually there is nothing. While looking at a fast moving fan, we feel that there is a wheel, moving wheel, but actually there are only 3 or 4 blades, which are moving so fast that the gaps which human eyes can see is surpassed, giving an illusion of a moving wheel. We see stars in the sky, but there may be none. Many stars are gone, Only the light emitted by them is approaching us now and giving us an ...