Sunday, 28 June 2015

टैक्स

सही समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे धंधे होने ही नहीं चाहिए,
क्या कमाया, क्या खाया, क्या पादा, क्या हगा सब हिसाब दो........
साला हिसाब देने के लिए भी मुंशी चाहिए
इनका बस चले तो सांस पर भी टैक्स ले लें.....अरे ओ बबुआ, तूने चार ठौ ज़्यादा साँस लिया...चल धर यहाँ बीस रुपैया .....नहीं तो दो दिन जेल में.......
सरकार को पैसा चाहिए........नेता लोगन को अपने मुटियाए पेटन की खातिर चाहिए कुल जमा पब्लिक का पैसा.........मारो जूता......एतना एतना टैक्स लिया जाता है का..........
हमहूँ से जुडो भाई लोग.......तख्ता पलट करें


The Govt should impose "Sex tax" also, why, because it needs money for development....................No?




इमानदारी से टैक्स देना ही नही चाहिए....
इमानदारी छोड़ो, टैक्स देना ही नहीं चाहिए...
देना छोड़ो, टैक्स लेना ही नहो चाहिए......

सरकार अपना कमाए न...बहुत संसाधन है उसके पास...कमा कर दिखाए.......... 
एक MTNL तक तो चलता नहीं और चले हैं लोगों से छीनने उनकी कमाई.......

उस पर तुर्रा यह कि चोरों जैसे टैक्स अगर कोई न दे तो वो अपराधी......

और अगर सरकार को टैक्स लेना ही हो तो यह क्या तरीका है???

हर चीज़ पर टैक्स.....खरीदो तो टैक्स...बेचो तो टैक्स....बस सांस कितनी ली, इस की गिनती पर ही टैक्स थोपना रह गया



HEALTH

SALT---- Salt is something, you can never overeat. If it is too less, it will not leave its flavour and the food will remain tasteless, if it is too much will make the eatables bitter.

I always doubted, how the medical world can say that salt should be reduced in particular medical conditions?

Some things are already finely pre-defined.

How can medical world suggest someone to eat tasteless foods?

Now the good news, salt is not so bad as the medical world considered it to be.

And the bad News, medical world is so fucked up that you can never be sure whatever it claims is right or wrong.

"निकोला टेस्ला"

निकोला टेस्ला एडिसन के पास नौकरी करते थे....एडिसन ने एक बार वायदा किया टेस्ला से कि यदि वो निश्चित आविष्कार कर दें, तो एडिसन एक बड़ी रकम उनको देंगे.

टेस्ला ने वो काम कर दिया, रकम देने के समय जानते हैं एडिसन ने क्या कहा?

"मैं तो मज़ाक कर रहा रहा था?"

और छुटपुट रकम देकर टेस्ला को निपटा दिया

टेस्ला ने एडिसन की नौकरी छोड़ दी और उसके बाद बहुत से आविष्कार किये

पीछे हॉलीवुड की कोई फिल्म देख रहा था, उसमें टेस्ला और एडिसन के गड़बड़ सम्बन्ध भी कहानी का एक हिस्सा थे. खैर, इतना पक्का है कि कुछ ही सालों में आप निकोला टेस्ला का नाम हर जगह सुनेंगे

सन्दर्भ के लिए बरसों पुरानी आर्ट फिल्म "एक डॉक्टर की मौत" याद कर सकते हैं

Why India Needs IPP

WHY INDIA NEEDS IPP

Congress is a passe and BJP is just a crowd of Old crackpots.....stupid ideology.

AAP  too is no solution. India's issue a are deeper, need deeper strokes.

We, IPP are an option.

Kejri or AAP people, any of them, do not have any depth.
India needs a social revolution along with a political one.

Society is corrupt, our thinking is shallow, corrupt.
In IPP, we strike at the root.

We force society to look into itself, its values.
We have devised it not to win the elections.
Damn with elections.

I know with an Agenda like IPP, it is so advance, none is gonna win.
But with our presence, we will strike the society again & again.
We will tell them that your leaders are failing because they are not leaders, they are followers, followers of your stupid expectations.

Our whole purpose is to force our society to look into the issues deeply.

For example, I do not think it is a very good solution to give free moneys to the farmers, because his crop is destroyed due to the ill-timed rain.

Farmer is a victim of his multiplication,distribution of agricultural land in the family.

Who is the culprit?

Someone sitting in Delhi! Come on, why should he pay his tax money to the farmer because there is untimely rain?

Had the farmer not increased his family members, there would have been no problem.

So Nature is decreasing the numbers by forcing them to commit suicide.
The simple solution is population control.
No "muaawza" should be given to the farmers without taking  a written agreement, that they will decrease their numbers.

Farmers suicide, farmers crop disaster.
That is not because of the ill-timed rain.
That is because of his population increase.
That is the root cause of his troubles.
And by giving him any money paid by tax payers, we do injustice with the people who paid that money.
So simple way to eradicate Farmers problems is to force him to decrease his population.

Catching the root cause and then seeking the treatment..that is IPP.
The medicine might not be tasty but a medicine cannot be given as per the choice of the patient.Either the farmer will have to commit suicide or he will have to stop increasing his population. I think the second way is better.

The whole emphasis should be on population control not on the FREE MONEY....That is the difference.

Simply dear, we do not believe in patchworks, they are not gonna work.
And no political party is even touching things like that.
Hence the need of IPP.

Kejri is giving free money to the farmers and advocating his moves.
Damn....this is no solution.
This is creating social imbalance , if you do not ask the people to decrease their numbers.

In IPP, we do not care much for mindset of people, that is so set.
We care only for the solutions.
Bitter Pills.
If they reject and they will reject, they will have no solutions and they will go on cursing their so-called leaders.
Hence the role of IPP. We are not to pacify foolish social assumptions.
We are here to strike at them.
We are not AAP, not at all.

Just view our agenda, our program for the future India.
The link to IPP group is given in the comment box.IPP ideology is present at first post.

Namaskaar.

DISASTER MANAGEMENT

When we read these words we think of managing natural disasters after their happening. These are POST DISASTER MANAGEMENT. It is good to take all measures in this direction.

But I am keener to PRE DISASTER MANAGEMENT.

We should try to develop a culture so that Nature might not get threatened and infuriated.

 If we do not develop a better global culture, disaster management is going to create further disasters.

I explain, see, we may save some people, good. What will they do? They will breed further, who will spoil nature further.

And result Nature will have to make some other adjustments.

Disaster management does not mean managing the disasters after happening, it means stopping them to happen. It also means to develop life styles so that these might not happen.

With advancement of science we have succeeded in surviving  with a greater number than Nature wanted, moreover this number wants to squeeze-n-suck everything outta mother nature. Moreover this number is blind to religions and all kinda bullshits. This number does not have any brains. What other option mother nature has except killing its foolish kids?

Post Disaster management is good but better is pre-disaster management.

In the absence of pre-disaster management, post disaster management is gonna create more dangerous havocs.

This foolish human crowd is gonna destroy mother nature forever.
Mother nature is just trying to get rid of us, the foolish humans.

These stupid politicians may be applauded that they have done something great by helping the disaster victims but no, if they do not march forward a better global culture, they are just criminals.

Never think that Govt...any, is responsible. It is the people, their consciousness that makes them responsible.Politicians are there just to be-fool us. They are not leaders, they are to take votes, they are to get elected, how can they take risk of leading?  it is the collective consciousness, wisdom of the society that can force them to do positive things.

You, me and we all......so make hue and cry, shout, write and do whatever you can do. Do your bit and bit by bit, things will get better.

COPY RIGHT

"आज मेरी बात-1"

माँ सिख परिवार से हैं.......पिता हिन्दू........लेकिन पिता गुरुद्वारे ज़्यादा जाते थे.....माँ मंदिर ज़्यादा मानती हैं, पिता जी गुज़रे तो माँ ने गरुड़ पाठ रखवाया था, मंदिर गुरुद्वारे का कभी भेद नहीं रहा, जब जिधर रुख हो गया उधर चल दिए
वैसे मुझे गोद लिया हुआ है, पिछले परिवार से भाई भी आधे मौने, आधे केसधारी....सब मिला जुला है.......एक भाभी इसाई हैं लेकिन आज खूब गुरुद्वारे जाती हैं.....सब मिलाजुला
अब बेटी, वो और मैं एक जैसे.....बागी.....
लेकिन बीवी ब्राह्मणी है, जन्म से भी और कर्म से भी.... मुझे सिवा सन के यह कभी ठीक से याद नहीं रहता कि महीना कौन सा है, दिन वार, तारीख तो दूर की बात....उसे अमावास, पूर्णिमा, दिन, वार सब याद होता है........शनिवार लेने वाली अपने आप द्वार पर पहुँच जाती है, उसे ससम्मान जो देना होता है दिया जाता है, पीपल पर जल चढाया जाता है, ज्योतिषी से परामर्श लिया जाता है
श्रीमती जी को सब पता है मैं क्या सोचता हूँ, कहता हूँ, लिखता हूँ लेकिन बढ़िया बात यह है कि हमारे घर में इन मामलों को लेकर पूरी स्वतन्त्रता है........कोई किसी को ज़बरदस्ती नहीं करता
श्रीमती जी मंदिर में घंटी बजाती रहती हैं ......माँ वाहगुरू वाहगुरू करती हैं......मैं और बेटी अपने फलसफे घड़ते रहते हैं
हाँ, इक दूजे का मन रखने को कभी कभार न मानते हुए भी बात मान लेते हैं लेकिन अंदर से सब पक्के ढीठ हैं.......सबको सबका पता है
एक बड़े भैया हैं, मौसी के बेटे लेकिन सगे से भी ज़्यादा सगे, उनकी कहानी किताबों से निकली लगती है, किसी ज़माने में झुग्गियों में रहते थे आज दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक, पंजाबी बाग़ में रहते हैं.......भाभी को पता है कि बाला (यह मेरा नाम है) कुछ नहीं मानता लेकिन वो साल में जितने प्रोग्राम करते हैं, हमें बुलाते हैं और हम सपरिवार जाते हैं...प्रोग्राम मतलब शिव संध्या, शिव बरात, कांवड़ सेवा, गणेश विसर्जन और भी पता नहीं क्या.....साल में कम से कम आधा दर्ज़न भारी भरकम प्रोग्राम.....बीवी जाती हैं अपनी वजह से, हम जाते हैं अपनी वजह से.....बाकी सब मत्था टेकते हैं, मैं और बेटी बस हाजिरी लगाते हैं, साथ खड़े रहते हैं......आँखों ही आँखों मुस्कराते हुए
खैर, आपको हक़ है पूछने का कि जब मैं इतना विरोध करता हूँ तथा कथित धर्मों का तो फिर यह सब बखान क्यों...और मेरा जाना क्यों......मेरा जवाब सिर्फ इतना ही है दोस्तो, अन्दर से बात को समझना ज़रूरी है....सर्वाइवल भी ज़रूरी है......दीवार से सर की टक्कर मारोगे तो सर ही टूटेगा, दीवार नहीं.....समाज बहुत मज़बूत दीवार है.......मरना ही शहादत नहीं, जीना भी शहादत है.......सो समाज में जीते रहो, सीखते रहो , सीखाते रहो......सब हालात के मुताबिक
क्रमशः

शाकाहार/मांसाहार

"क्या इन्सान को अपने बच्चे खा जाने चाहिए?"
वैसे मच्छर मारना चाहिए कि नहीं, जवाब इस रौशनी में दीजिये कि मच्छर की मार से अनेकों इन्सान मरे हैं और मरते हैं?
और आपके जख्म में यदि कीड़े पड़ जाएँ तो आप वो कीड़े मारेंगे या नहीं?
और फसलें तो अपने आप में जीवित होती हैं, वो भी काटनी चाहिए कि नहीं?....भाई जी, जीवन जहाँ है और जीवन हर जगह है, और जीव ही जीव का भोजन है...जीव जीवस्य भोजनम.....लेकिन जीव कैसे जीव का भोजन करता है....किन स्थितियों में करता है यह तय करता है कि व्यक्ति कितना संवेदनशील है
आप यदि जीव हत्या का समर्थन यह तर्क देकर करें कि मच्छर भी तो मारे जाते हैं, फसलों के कीड़े भी तो मारे जाते हैं, फसलें भी तो काटे जाती हैं तो फिर बकरा, ऊँट, भेड़, मुर्गा खाने में क्या बुराई है...तो फिर मैं आपसे यह [पूछ सकता हूँ कि आप अपने बच्चे खा जाएँ उसमें भी क्या बुराई है....नहीं भाई, हम अपने बच्चे नहीं खाते, हम ऊँट, मुर्गा आदि भी नहीं खाते.....हम फसलें खाते हैं......फल खाते हैं......चूँकि यह जीवन का सबसे निम्न स्तर है...इसके नीचे जाया नहीं जा सकता
नहीं.......जीवन कितना विकसित है.......पौधे और इंसान के बच्चे में यदि बराबर विकसित है तो फिर खा लो इंसान के बच्चे?
यह तर्क बेकार है कि फसलों में जान है, कीड़े मारे जाते हैं फसलों के तो फिर जानवर और पक्षी भी खाने चाहिए......अगर ऐसा है तो फिर शक्तिशाली इंसान दूसरे इन्साओं को भी खा जाए, इन्सान इन्सान के बच्चे खा जाए......क्या हर्ज़ है......नहीं, भोजन के लिए जो न्यूनतम हिंसा, न्यूनतम तल की हिंसा, मज़बूरी वाली हिंसा, ऐसी हिंसा जिसके बिना भोजन सम्भव नहीं वो ही की जाए, या यूँ समझो कि वो ही हिंसा हो .....बस






!!!!पत्थर भी जीवित है !!!!
इस अस्तित्व में सब कुछ चेतन है...... जर्रा जर्रा.
कल तक यह साबित नही था कि पेड़ पौधे जीवित हैं, लेकिन आज मानना पड़ता है, साइंस ने साबित कर दिया है.
आज आपको कोई कहे कि पत्थर भी जीवित है तो शायद आप अचम्भा करें, लेकिन सब्र रखें...साइंस साबित करने ही वाली है कि इस दुनिया में सिवा इंसान की खोटी अक्ल के कुछ भी मुर्दा नही, सब जिंदा है








दो राक्षसों की बहस हो रही थी ..एक शाकाहार का समर्थक था, दूसरा मांसाहार का......मांसाहारी ने आख़री तर्क दिया......"देख यार, इन इंसानों को अगर हम नहीं खायेंगे तो यह ज़मीन पर इतना बढ़ जायेंगे कि पैर रखने की जगह नहीं बचेगी..."

शाकाहारी निरुत्तर हो गया





"यदि हम नहीं खायेंगे तो इनकी जनसंख्या बहुत बढ़ जायेगी.....धरती पर पैर रखने की जगह नही बचेगी"

बाहरी दुनिया से आया एक राक्षसनुमा प्राणी भी यही कह रहा है 

बढ़िया तर्क है, नहीं ?हमारे शरीर ऐसे होते हैं कि हम शाक मांस दोनों हज़म कर सकते हैं..कुदरत ने हमें ऐसा ही बनाया है....तो मांसहार ठीक है...लानत!

अब यदि कोई राक्षस आये और उसकी अंतड़ियाँ इंसान हज़म कर सकें तो उसे लाइसेंस मिल गया हमें खाने का...लानत!!

या फिर जब कोई शक्तिशाली इंसान तुम्हें नोचता हैं, लूटता है, खसूटता है, तो क्यों बिलबिलाते हो?

नहीं, इस तरह के लानती तर्क नहीं चलेंगे


Our world, here books titled as "Chicken soup for the soul" are a hit.
Are we cultured or vultured?




Saturday, 27 June 2015

!!!! कब्र खुदाई/ लानती पत्रकारिता!!!!

जैसे ही कोई व्यक्ति समाज में कुछ बेहतरी करने की कोशिश करेगा.....किसी सामजिक सरोकार से जुड़ेगा.......कब्र खोदने वाले उसके भूत काल में से उसकी कोई ऐसी चीज़ें निकल लायेंगे जो गलत हो न हों..लेकिन समाज को गलत दिखने वाली हों.....

लानत!

मैं घोषित करता हूँ कि मैं कोई दूध का धुला नहीं, मुझसे कितने ही ऐसे काम हुए होंगें जो शायद परफेक्ट नज़र न आयें...

तो क्या इसका मतलब यह है कि मैं कभी समाज की बेहतरी के लिए कुछ सोच या कह या कर नहीं सकता

फिर तो शायद कभी भी कोई कुछ अच्छा कर ही नहीं सकता

और किसी फुल क्रीम दूध से धुले व्यक्ति की अपेक्षा करना ही अपने आप में बेवकूफी है चूँकि हमने समाज ऐसा बनाया ही कब कि व्यक्ति पाक साफ़ रह पाए....

सब नियम मान कर तो survive करना ही दूभर हो जाएगा

इस समाज में कोई पाक साफ़ नहीं रह सकता aजभी तो सफ़ाई की ज़रुरत है और यह हम ही करेंगे, कोई आसमानी फ़रिश्ता नहीं, हम जो सब गुनाहों, कमियों, बुराइओं में लिप्त हैं

इसलिए मुझे बड़ा अफ़सोस होता है जब कोई किसी अच्छा काम करने वाले के भूत काल की कब्र खोद कर समाज को ऐसे दिखाता है जैसे बहुत महान काम कर दिया हो

खोद लो, मैं खुद कहता हूँ कि मैंने सौ, हजार, लाख गुनाह किये होंगे ..बावजूद इसके मैं चाहता हूँ कि दुनिया बेहतर हो, यहाँ सुकून हो, समृद्ध हो

मेरा मुल्क समृद्ध कैसे होगा

प्रधानमंत्री जी और उनका अर्थशास्त्र -------मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री कम है "प्रधानसंत्री" ज़्यादा, संत्री गाँधी सल्तनत के, कब बच्चा बड़ा होगा, कब गद्दी सौपेंगे, वैसे बच्चा दाढ़ी के सफ़ेद बाल दिखाने लगा है कि सयाना समझा जाए, भारत में वैसे भी जब तक बाल न पकें किसी को सयाना नहीं माना यहाँ तो बूढों के लिए शब्द ही सयाना प्रयोग होता रहता है....

सुना है प्रधानमंत्री जी अर्थशास्त्री  हैं बहुत बड़े..... प्याज़ सच्चे प्यार की तरह हो गए आम आदमी को दिखने मुहाल, पेट्रोल अब लीटर की बजाये मिलीलीटरों में लेने कि नौबत आ गयी है, मकान लेना एक जनम के प्रयासों से तो संभव ही नहीं   

हाँ खूब भरमाया जा रहा है कि गेहूं, चावल एक दो रुपए किलो दिया जा रहा है, वो जो दिया जाएगा सस्ता अनाज प्रधानमंत्री की अर्थशास्त्र के गहन ज्ञान की वजह से नहीं होगा, अगर ऐसा होता तो सब को कर देते सस्ता 

और न ही ऐसा प्रधानमंत्री अपने घर से सस्ता कर के देंगे, वो जाएगा टैक्स देने वालों की जेबों से, बुल्लेशाह बाबा ने एक बार कहा था, "बुल्लेया रब दा की पाणा, एधरों पुटना ओधर लाणा" 

तनख्वाह बढ़ाये जायो सरकारी नौकरों की, धेले का काम नहीं करते वो लोग, लगभग सब सरकारी उद्यम दीवालिया होने की कगार पे.......और तनख्वाह बढ़ानी है कर्मचारियों की

कुछ नहीं बस वोट लेने है, वोट लेने है अंधाधुंध जनसँख्या बढ़ाने वालों के, 
वोट लेने हैं अकर्मण्य सरकारी तंत्र में गुलछर्रे उड़ाने वालों के 

आपने सुना होगा महंगाई घट गयी, कभी यह सुना है "सस्ताई" बढ़ गयी, ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि हम जानते हैं कि महंगाई घटने से भी सस्ताई नहीं बढ़ती, चीज़ें महंगी ही रहती हैं 

कहते रहो प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री हैं, मैं तो उन्हें अनर्थशास्त्री ही कहूँगा, या फ़िर व्यर्थशास्त्री

वैसे अर्थशास्त्र कुछ ऐसा नहीं होता कि जो समाज विज्ञान से अलग हो.....एक उदहारण है ..आपके घर में कमाने वाले बढ़ जाएँ, खाने वाले घट जाएँ.......जीवन स्तर बढेगा या घटेगा? 

आपके घर के लोग आपस में लड़ते रहें तो कमाई बढ़ेगी या घटेगी?

अपने समाज के मर्म को समझना नहीं.....सोचते रहना कि रुपया क्यों गिर गया...अरे आपका रुपया गिरा ही नहीं.....उनका डॉलर बढ़ा.......जो दर्शाता है कि उनकी अर्थव्यवस्था आपसे बेहतर है, जो दर्शाता है कि उनका जनजीवन स्तर आपसे बेहतर है, उनका समाज विज्ञान आपसे बेहतर है

अर्थव्यवस्था बेहतर करनी है तो समाज व्यवस्था बेहतर करनी होगी और उसके लिए समाज से टकराने की हिम्मत चाहिए, ऐसे मिटटी के माधो नहीं जो ठीक से बोलना तक नहीं जानते, जो मात्र नौकरी बजा रहे हैं एक खानदान की 

अर्थशास्त्री ..हुहं ....अनर्थशास्त्री ... व्यर्थशास्त्री
प्रधानमंत्री...हुहं...........................प्रधानसंत्री

COPY RIGHT MATTER...STEALING IS AN OFFENCE
TUSHAR COSMIC





!!!! धन तेरस - मौक़ा है कुछ विचार करने का !!!!


यदि कुबेर या लक्ष्मी पूजन से धन आता होता तो हर भारतीय समृद्ध होता और भारत दुनिया का सबसे अमीर देश..लेकिन ऐसा है नहीं...तथ्य भांडा फोड़ देते हैं इस तरह के पूजन का...फिर भी हम अक्ल के अंधे हैं....लकीर के फ़कीर....दिन त्योहार मात्र इसलिए मनाये चले जाते हैं क्योंकि हम सदियों से मानते आ रहे हैं...

मिस्टर समुएल एक रेस्तरां में पिछले बीस साल से खाना खाए चलेजाते हैं क्योंकि वो उसी रेस्तरां में खाते आये हैं......क्या बकवास है ..यह भी कोई तर्क हुआ...लेकिन क्या हमारी अधिकाँश मान्यताएं इसी तरह के तर्कों पे नहीं टिकी हुईं ?

धन आता है, बुद्धि से और हम ठहरे अक्ल के दुश्मन ....डंडा ले कर अक्ल के पीछे पड़े हैं....आ तू ज़रा इधर....झाँक सही तू इधर ज़रा..

बिल्ली रास्ता काट जाए तो रुक जाते हैं, छींक आ जाए तो रुक जाते हैं....हम बिल्लियों से, छींको तक से डरने वाले लोग....क्या समृद्ध होंगे?

हो गया कोई व्यक्ति उंच नीच करके किसी तरह से अमीर.....मुल्क इस तरह से अमीर नहीं हुआ करते.....

मुल्क मतलब हम सब..

हम सब मतलब, हम सब की सामूहिक सोच ...जो सोच है ही नहीं...
बस कुछ अंधविश्वासों का जोड़ तोड़ भर है...

हम सब की सामूहिक सोच मतलब समाज में बहती धारणायों की धारा...जो कोई तरीके की धारा है ही नहीं......जो सदियों से ढंग से बह ही नहीं रही, बस गोल गोल घूम रही है, कहीं आगे बढ़ ही नहीं रही....

धन आता है उद्यमशीलता से..धन आता है प्रयोग करने से.....धन आता है बुद्धि के घोड़े दौड़ाने से

यहाँ तो सरकार को अपनी बुद्धि, अपनी उद्यमशीलता से ज़्यादा भरोसा किसी शोभन सरकार नामक संत के सपने पर है, वो निरथर्क उद्यमशीलता को तैयार हो जाती है चाहे सारा जग उसकी बेवकूफी पर हँसता रहे

इस मुल्क की बुद्धि के घोड़े जब नहीं दौड़ेंगे, तब तक लाख लक्ष्मी पूजते रहो , लक्ष्मी दूर ही रहेंगी, लाख कुबेर पूजते रहो, कुबेर का खज़ाना न मिलेगा कभी, भजन पूजन करते रहो, कुछ न होगा....चंद पूंजीपति अमीर होते जायेंगें बस.

कॉपी राईट मैटर
तुषार कॉस्मिक

मेरा मुल्क समृद्ध कैसे होगा-----

मिस्टर समुएल एक रेस्तरां में पिछले बीस साल से खाना खाए चले जाते हैं क्योंकि वो उसी रेस्तरां में खाते आये हैं......क्या बकवास है ..यह भी कोई तर्क हुआ...लेकिन क्या हमारी अधिकाँश मान्यताएं इसी तरह के तर्कों पे नहीं टिकी हुईं ?

धन आता है, बुद्धि से और हम ठहरे अक्ल के दुश्मन ....डंडा ले कर अक्ल के पीछे पड़े हैं....आ तू ज़रा इधर....झाँक सही तू इधर ज़रा..

बिल्ली रास्ता काट जाए तो रुक जाते हैं, छींक आ जाए तो रुक जाते हैं....हम बिल्लियों से, छींको तक से डरने वाले लोग....क्या समृद्ध होंगे?

हो गया कोई व्यक्ति उंच नीच करके किसी तरह से अमीर.....मुल्क इस तरह से अमीर नहीं हुआ करते.....

मुल्क मतलब हम सब..

हम सब मतलब, हम सब की सामूहिक सोच ...जो सोच है ही नहीं...
बस कुछ अंधविश्वासों का जोड़ तोड़ भर है...

हम सब की सामूहिक सोच मतलब समाज में बहती धारणायों की धारा...जो कोई तरीके की धारा है ही नहीं......जो सदियों से ढंग से बह ही नहीं रही, बस गोल गोल घूम रही है, कहीं आगे बढ़ ही नहीं रही....

धन आता है उद्यमशीलता से..धन आता है प्रयोग करने से.....धन आता है बुद्धि के घोड़े दौड़ाने से 

यहाँ तो सरकार को अपनी बुद्धि, अपनी उद्यमशीलता से ज़्यादा भरोसा किसी शोभन सरकार नामक संत के सपने पर है, वो निरथर्क उद्यमशीलता को तैयार हो जाती है चाहे सारा जग उसकी बेवकूफी पर हँसता रहे 

इस मुल्क की बुद्धि के घोड़े जब नहीं दौड़ेंगे, तब तक कुछ न होगा....चंद पूंजीपति अमीर होते जायेंगें बस.

Tushar Cosmic



!!!!!!!!स्विस बैंक का काला धन, मेरा नज़रिया!!!!!!

इस मुद्दे में बहुत सारे पहलु ऐसे हैं जो आज तक, शायद ही किसी ने टच किये हों

वैसा सीधा सीधा काला धन वापिस लाना ही बहुत बड़ा मुद्दा लगता नहीं मुझे

धन क्या होता है........संचित प्रयास, मेहनत...उसे हमने एक कंक्रीट रूप दे दिया है

एक आदमी बीस साल मेहनत करता है, उसकी मेहनत को हमने धन के रूप में कंक्रीट रूप दे दिया

और यदि वो अपना धन सरकार नामक चोर से बचा ले तो वो धन काला हो गया..नहीं?

अब सवाल यह है कि सरकार बड़ी चोर  है या आम आदमी,और जवाब है सरकार, सरकारी आदमी

काले धन की ही बात  करें तो भारत में ही स्विस बैंक से ज्यादा काला धन प्रॉपर्टी मार्किट में लगा है

पूरी की पूरी प्रॉपर्टी मार्किट ही काला धन की है
प्रॉपर्टी जो लाखों से करोड़ों रुपये तक पहुँची है..वो मात्र काले धन की वजह से

भारत का स्थानीय  स्विस बैंक

धन होता क्या है....धन समय का समाजिक परिप्रेक्ष्य में सदुपयोग है
धन समय का सदुपयोग है सामाजिक परिप्रेक्ष्य में
उसका कंक्रीट रूप

और जब हम यह समझ लेते हैं तो आगे यह भी समझना चाहिए कि कोई व्यक्ति या कोई मुल्क कैसे गरीब अमीर होता है

आज अमेरिका भारत से कैसे अमीर है

चूँकि उसके प्रयास भारत के प्रयासों से उसके अपने मुल्क वासियों और बाकी दुनिया के लिए भारत के प्रयासों से ज़्यादा मीनिंगफुल हैं

समय का सदुपयोग......
सामाजिक परिप्रेक्ष्य में

उसके प्रोग्राम, उसकी नीतियाँ, उसके अन्वेषण, उसके आविष्कार, लोगों को ज्यादा फ़ायदा देते हैं या देते दिखाई देते हैं
सिंपल
यह है धन

अब या तो तुम काला गोरा धन चिल्लाते रहो

या अपने प्रयास, अपने कार्यक्रम, अपने कार्य......इनको ऐसी दिशा दो कि ये धन बन जाएँ या फिर ऐसी दिशा दो कि इनका क्रियाकर्म हो जाए

और भारत यही गलती कर रहा है

जितना प्रयास किया जा रहा है..बाहर से काला धन लाने का......यदि  भारत के बैंकों में पड़े सफ़ेद धन का ...ऐसा धन जिसको लेने वाला कोई नहीं...जिस धन के मालिक मर खप गए....उस धन का सामजिक कार्यों में सदुपयोग कर लिया जाए तो तस्वीर थोड़ी बेहतर हो

जितना प्रयास किया जा रहा है बाहर से काला धन लाने का यदि भारत की प्रॉपर्टी मार्किट में सर्किल रेट असली रेट के बराबर कर दिया जाए तो तस्वीर बेहतर हो और काला धन जो अनाप शनाप धन लगा है, लग रहा है प्रॉपर्टी में वो दफ़ा हो और प्रॉपर्टी की काला बाजारी, जमाखोरी बंद हो, और जिनको घर चाहिए अपने  रहने को, उन्हें आसानी से नसीब हो, जिनको दूकान, ऑफिस चाहिए अपने प्रयोग के लिए, उन्हें वो सब नसीब हो

जितना प्रयास किया जा रहा है बाहर से काला धन लाने का यदि दिलवाडा के जैन मंदिर, खजुराहो के मंदिर और  भारत के नए पुराने पर्यटक स्थलों को दुनिया के पर्यटकों को दिखाने के लिए और उन्हें सुरक्षित सफर प्रदान करने के लिए प्रयास किया जाता तो धन ही धन हो जाता...धनाधन

जितना प्रयास किया जा रहा है बाहर से काला धन लाने का यदि विदेशों में NRI जो धन छूट गया है उसे लाने का प्रयास किया जाता तो धनाधन हो जाता

यह है सामाजिक उर्जा का सदुपयोग जो धन बनता है

कोई एक ही पहलु नहीं है कि चिल्ला चिल्ली करते रहो ..स्विस बैंक से काला धन लाना है
वो सिर्फ एक पहलु है
आ जाए तो बेहतर

न भी आये तो यदि हम अपने खनिज, अपने रिसोर्सेज का इस्तेमाल करें तो धन ही धन हो जाएगा

हमारे वैज्ञानिक जो बेचारे यदि कुछ आविष्कार करते भी हैं तो कोई पूछता नहीं है....
इन सबका सदुपयोग धन बनता है

IPP का एजेंडा क्रियान्वित होगा तो धन बनेगा

यह जो समय और उर्जा कांवड़ यात्रा जैसे बकवास कामों में व्यर्थ होता है वो यदि किसी तरह से कोई आविष्कार करने में लगे तो धन बनता है

व्यक्तिगत उर्जा का सामाजिक परिप्रेक्ष्य में सदुपयोग ही धन है

और यदि किसी ने टैक्स नहीं दिया तो वो धन काला हो गया यह भी मैं कतई नहीं मानता....

तुम चोरों जैसा टैक्स लगायो और फिर कहो कि जिसने नहीं दिया वो चोर है, उसका धन काला....क्या बकवास है

तुम दिए गए टैक्स को चुरा लो और फिर जिसने टैक्स नहीं दिया और कहो कि वो चोर है, उसका धन काला....क्या बकवास है

तुम दिए गए टैक्स को प्रयोग करना ही न जानते हो  और फिर जिसने टैक्स नहीं दिया और कहो कि वो चोर है, उसका धन काला....क्या बकवास है

नहीं.......स्विस बैंक से काला धन वापिस लाना हमारी इकॉनमी को थोड़ा सम्बल दे सकता है , लेकिन असली सुधार तो होगा यदि हम अपना सारा ताम झाम सुधार पाएं, सामजिक सुधार ही इकनोमिक सुधार लाता है, सामाजिक सुधार ही इकोनोमिक सुधार है

अरे आप एक शराबी, एक बेअक्ल को धन पकड़ा दो क्या होगा.......बन्दर के हाथ में उस्तरा

थोड़ा धन आ भी गया स्विस बैंक से....क्या होगा
आपके प्रोग्राम, आपके सिस्टम ठीक नहीं तो क्या होगा

थोड़ा बहुत फर्क आएगा बस

लेकिन यदि आप अपने सिस्टम ठीक कर लो.....तो धन ही धन है
अमेरिका या किसी भी मुल्क में अमीरी मात्र इसलिए है चूँकि उनके सिस्टम हमारे से बेहतर हैं
बस

आर्टिकल शायद आपको पसंद आये शायद न आये, बकवास लगे , लेकिन फिर भी  कॉपी राईट है, चुराएं न, शेयर करें जितना मर्ज़ी 

और यह आर्टिकल, प्रियंका विजय जी को समर्पित है क्योंकि उन्होंने ही मुझे कुरेदा इस विषय पर, जो भी उनसे इस विषय में सवाल जवाब हुए, उन्ही का नतीज़ा यह आर्टिकल है


!!!! चुनाव-- उत्सव और उत्सव धर्मिता के बीच !!!!!

आपको पता है हम उत्सव क्यों मनाते हैं......?
चूँकि हमने जीवन में उत्सवधर्मिता खो दी.
चूँकि हमने दुनिया नरक कर दी
कभी बच्चे देखें हैं.......उत्सवधर्मिता समझनी है तो बच्चों को देखो....
हर पल नये...हर पल उछलते कूदते.....हर पल उत्सव मनाते 

क्या लगता है आपको बच्चे होली दिवाली ही खुश होते हैं.......?
वो बिलकुल खुश होते हैं....इन दिनों में.......लेकिन क्या बाक़ी दिन बच्चे खुश नही होते?

कल ही देख लेना ....यदि बच्चों को छूट देंगे तो आज जितने ही खेलते कूदते नज़र आयेंगे

यह है उत्सवधर्मिता

जिसे इंसान खो चुका है और उसकी भरपाई करने के लिए उसने इजाद किये उत्सव ...होली...दीवाली......

क्या सम्भव है कि आप एक निश्चित दिन, तारिख तय करें कि उस दिन आप सब खुश होंगें.....यदि ऐसा करते हैं तो निश्चित ही यह खुशी नकली होगी...नकली है.....खुशी कोई इस तरह से arrange की जा सकती है ...ख़ुशी होती है स्वस्फूर्त ...जैसे बच्चों का जीवन......तितली हो, फूल हो, पतंग हो, कंचे हों...बच्चे खुश

खुद को भुलावा देने के लिए ये चंद उत्सव इजाद किये हैं........खुद को धोखा देने के लिए...कि नहीं जीवन में बहुत ख़ुशी है ..बहुत पुलक है......बहुत उत्सव है

नहीं, बाहर आयें ..इस भरम से बाहर आयें...समझें कि दुनिया लगभग नरक हो चुकी है......हमने ..इंसानों ने दुनिया की ऐसी तैसी कर रखी है

कुछ नया सोचना होगा...कुछ नया करना होगा ताकि हम इन नकली उत्सवों को छोड़ उत्सवधर्मिता की और बढ़ सकें

राजनीति

-----------   राजनीति तीन नज़रिए   -----------

"मान लीजिये किसी कैलकुलेटर मे किसी ने कुछ गडबड़ी कर दी !
और उस कलकुलेटर मे 2 और 2 जोड़ने पर 5 आ रहा है !
अब उस कलकुलेटर को आप नेहरू के हाथ मे दीजिये तो भी 2 और 2 जोड़ने पर परिणाम 5 आएगा ! मनमोहन के हाथ मे दीजिये तो भी परिणाम 5 आएगा और मोदी के हाथ मे दीजिये तो भी परिणाम 5 ही आने वाला है अर्थात कलूलेटर कोई भी चलाये परिणाम एक जैसा ही आने वाला है क्योंकि समस्या कलकुलेटर चलाने वाले मे नहीं बल्कि कलकुलेटर मे ही है ! इसलिए जबतक कलकुलेटर नहीं बदला जाएगा परिणाम वही रहेगा !
67 साल से हम देश मे कलकुलेटर चलाने वाले को बदल रहे है कलकुलेटर नहीं बदल रहे !

67 साल से हम इस देश मे ड्राईवर बदलते है आ रहे है लेकिन गाड़ी नहीं बदल रहे !!"--- यह मैंने पढ़ा कि राजीव दीक्षित जी ने कहा 

इधर मैंने बहुत से विडियो देखिएं हैं हस्सन निसार साहेब के, पाकिस्तानी दानिशमंद, बुद्धिजीवी हैं वो, बहुत पसंद भी हैं मुझे वो बहुत से मुद्दों पर.

उनका नुक्तानज़र कुछ इस तरह हैं, " यदि कीमा बनाने की मशीन में आप करोड़ बार भी सूअर डालोगे तो कीमा सूअर का ही निकलेगा, यदि कीमा कोई और चाहिए तो जानवर बदलो"

मेरा ख्याल है कि दोनों नज़रिए अधूरे हैं, न सिर्फ ड्राईवर बदलने के ज़रुरत है, गाड़ी बदलने की भी ज़रुरत है, गाडी ही ऐसी हो कि आधा अधूरा, ड्राईवर गाडी की ड्राईवर सीट पर बैठ ही न सके,शराब पिए हो गाडी खुद उसे इनकार कर दे ....

कैलकुलेटर ही, नहीं हमारे पास सुपर कंप्यूटर हों, और उन्हें चलाने वाले भी बेहतरीन किस्में के हों , कुछ इस तरह के सिस्टम बनाये जाने चाहिए.

गाडी बदलो, ड्राईवर भी बदलो, कैलकुलेटर बदलो, चलाने वाले भी बदलो और मैं हसन निसार साहेब वाली मिसाल में नहीं कहूँगा कि जानवर बदलो और कीमा बनाने की मशीन भी बदलो...चूँकि मैं मांस खाता नहीं और न ही खाने की सिफारिश करता हूँ......

!!!!! जिसने कुछ नहीं समझना, तो नहीं समझना !!!!!!

एक बार एक संत, कबीर के दोहे रहीम के नाम से सुना रहे थे, रहीम के फरीद के नाम से....
एक श्रोता ने सबूत समेत आपत्ति दर्ज़ कर दी
संत ने बोला," You be the historian"

एक बार ओशो सेक्स पर बात कर रहे थे....कह रहे थे कि सांड जब दस साल में जवान होता है तो उसे गौ माता के सपने आने लगते हैं...कुदरत है

भीड़ में से कोई बोला कि नहीं, सांड दस साल में नहीं दो साल में जवान होता है

ओशो मुस्कराते हुए बोले,"मित्र, मैं जानवरों का डॉक्टर नहीं हूँ .............U be the veterinary expert"

अब बात यह है कि किसी मुद्दे को न समझना हो, भटकना हो, या खुद को ही धोखा देना हो तो इस तरह की ट्रिक्स बढ़िया हैं

अभी मैं लिख रहा था कि बोको हराम ने जिन लड़कियों को किडनैप किया उनके बारे में घोषणा की कि वो मुस्लिम धर्म अपना चुकी हैं और उनकी शादियाँ कर दी गयी हैं, अब एक मुस्लिम लगे थे बहस करने कि नहीं, वो तो पहले ही मुस्लिम थी

चलो मान लो कि वो मुस्लिम ही थी फिर क्या बोको हराम को हराम पंथी कि इजाज़त मिल गयी?
यह होता है किसी मुद्दे को गलत ढंग से समझना.....या भटकना भटकाना..............
या किसी मुद्दे के अहम् हिस्से को नज़रंदाज़ करके बेतुके मुद्दे को पकड़ लेना

एक अंग्रेज़ी सीरियल देख रह था.....एक शक्तिशाली किरदार पर विरोधी जानलेवा हमला करवाते हैं, वो बच कर विरोधी के पास पहुँच जाता है......विरोधी कहता है, "क्या जिन्होंने हमला किया वो मेक्सिकन थे?"

अब ये शक्तिशाली बन्दा जवाब देता है," ग़लत ,घटना के गलत मुद्दे को पकड़ रहे हैं आप, सही सवाल यह होना चाहिए कि जिन्होंने हमला किया, उनको भेजा किसने था"

हम चाहें तो किसी एक वाक्य तक में से अहम मुद्दे को नज़र-अंदाज़ कर सकते हैं, और उसमें से उठा कर कोई बकवास मुद्दा पकड़ सकते हैं और बड़ी लम्बी कुश्ती करते रह सकते हैं

जिसने नहीं समझना कुछ .....तो बस नहीं समझना

!!!!! The real Unsung Heroes !!!!!

I understand that humans still have not recognized its real saviors, it is not your politicians, the holy-men or women, not your fancy actors, not your cricketers, not your singers, not your artists.

The real saviors are the thinkers, philosophers, scientists. They are the people who are the most important ones and they are the people who are least recognized by the humanity. Here in this category , I am including meditators also, they are too are scientist, they experiment upon themselves, upon human consciousness.

Foolish are the ones who think that ideas are "just" opinions, who think that a person who just gives an idea is actually doing nothing "practically".

Foolish are the ones who do not understand that the idea-giver is doing the most important work for the humanity, not noticed by these fools because it is subtle.

Artists, singers, story-tellers, actors too are important people but they stand at second place. Their works are the containers, who can spread the ides, notions,views, reviews, easily, beautifully and interestingly. But most important is the content, content i.e. ideas, which come from the thinkers, philosophers and scientists.

I hope that I have made it clear that humanity is still missing its real Heroes and celebrating false, less important people.

History, to be taught or not

Every passing moment creates history and if it is important to learn from history, does that mean every moment be recorded and studied? 

I doubt. History repeats, true, so why go on studying repetitive history?

I read somewhere that America could progress because she had no backlog of history, no old stories to bind the feet of Americans, so they could fly, they could dare, they could invent.

I was just watching history channel and was amazed to see they were just showing incidents some 10-20 years old. I just thought foolishly, is this history? Should not they show some 200 or 2000 years old Monarchs, some age-old battles etc?

Coming back to the point that history repeats itself. Mine point is, it is not the history that repeats, it is the human stupidity that repeats.

In my teen age, one of my friends used to say that a cat needs every time a fresh technique to climb a tree. I do not know how much true. But the point he wanted to make seems true to me. Life throws new challenges and old lessons do not work always, rather they obstruct the way of the new solutions.

So, what I see, history is important, as we learn from our individual past, so we can learn from our collective past. But now there are other issues.

In my street, a young women died today, people gathered around her house. I met different people at night. Different people were telling different stories, what happened, why happened. Some were saying that it was a murder, some were saying that it is suicide, some this, some that.

Even a current event is almost impossible to be described accurately, what to say of older incidents.

It is a tiresome and almost impossible job to check and cross check the different versions of some particular old incident. Just a guesswork. Nothing sure.

So where do we stand now?

We have colored opinions, old records that too mostly of mad war mongers, oppressors of the humanity.

I suggest a few things. History be taught to the kids but it should be summarized. The kings and queens and their wars can almost be ignored. A very brief history of these people be taught. What can we learn now if Babar attacked India or how much time Jahangir ruled. Not much important.

History be taught of artists, scientists, saints. This may help, this may create some positive values.

But still I strongly advocate to keep the burden of history very much nominal.

History repeats and no point in studying much of this repetitive history.

Copy Right

My Stories

(1)  Once upon a time, a TV set, a fridge, an AC and a microwave oven started fighting with each other, each wanted to establish own supremacy according its use in human life.

The brawl became a battle and then a war, their supporters like fan, cooler, radio, iron etc jumped into the war.

Their wiring got mingled and most of them went outta order.

A sage came there, rendered the discourses just to make them understood that they all were nothing without electricity, the common and the central power without which they were all crap, dead.

They belonged to one common thread i.e.bio-electricity.

O...O...I made a mistake, in fact I wanted to write electricity but wrote bio-electricity by mistake.

Hope my friends will forgive my mistake.

(2) Titanic Re-Told::----Titanic was midst of sea in the mid-night suddenly got hit by some under water rocks and was about to sink but look there was a sea shore too nearby, all the people saved themselves some how, reaches safely at the new island, but alas they lost all their equipment to communicate with the world. The island was safe and full of fruits.


After 10 years one rescue ship reached that island, but to get astonished that none was ready to go back to the rest of the world and more surprising fact is that rescue ship too broke their communication equipment and remained their forever.


HaHaHaha...............U tell me the reason , why they do no wanna come back.



(3) Only a few days back, I came across a case. A young college going couple was enjoying in a flat. Some local goons fastened the flat from the outside and called up the police.


Nothing much happened but the couple got very much harassed.

So in our society, it is a common disease, dis-ease, we cannot swallow easily if a gal and guy seems enjoying each other.

GOOD INTENTIONS ARE MORE DANGEROUS

The people with good intention have damaged this world more than the people with ill will.

All the religious people cut throats of each other with great good intentions.
Parents have deep good intentions for their kids but their good will does not prove good for the kids. It is the parenting, parental conditioning that harms the kids most.

Alone having a good motive is no virtue, how much deep,how much profound, how much reasonable reasons, how much rational rationale one has, that also matters.

So next time whenever you come across someone with a great grand good will, just ask him,"Okay sir/madam, we do respect and honour your intentions, but can you tell me, how much rational your rationale is? Can your let me see and decide how your plans are going to help me?"


"Man is a machine"

Years back , I attended "Landmark Forum" @ ISCKON Auditorium , South Delhi. 

A Sikh man around 40 was conducting this workshop.

This was very powerful workshop, a mind game, crowd hypnosis, a MLM technique.

And it was full of life insights too.

The conclusion of this workshop was, "Man is a machine".

At that point of time, I disagreed completely with this conclusion, how can live human beings be machines, they feel, they think, they have free will.

So many things.

But as the years have passed, I think that that conclusion was right, if not 100%, it was right up-to 99.99%.

Humans, they are just pre-programmed computers.

As basic software, operating system is  given loaded by the computer company, similarly a very basic, instinctive type of software is pre-installed by the nature into every new born kid.

Then the society, parents, teachers, peers, different incidents, accidents start loading soft-wares into that kid.

These soft-wares form a kinda pattern in the life of that kid.

His life starts revolving around  those patterns. He just thinks, assumes that he is living under a free-will but actually he is a slave of those patterns.

What is if you feed an audio into a robot, "I am doing everything with my free will"? 

And you program this robot in such a way that every-time you control the movements of this robot by using a remote, a voice comes outta head of this robot , "I am doing everything with my free will". 

You got my point.

Same is happening, has happened with human beings.

Just robots, machines, pre-programmed, pre-installed.

But every-time they do some movement, they feel, they think, they consider, they understand , "I am doing everything with my free will".

Copy Right Matter.
Sharing is allowed, not stealing.


Tushar Cosmic








SEX

The greatest wrestling matches are the ones, which are played between a loving couple, none defeated, both win.


The plug & socket are meant to be fitted with each other.


Such a simple fact.

Not accepted easily by this idiotic world


Sex is healthy, should be enjoyed as much as possible, can never be overdone.
Masturbation is the only thing nearest to the meditation, even nearer than sexual intercourse, after-all imagination is more real than reality itself.
When Albert Einstein said imagination is more important than the reality, he was thinking of Masturbation, most probably.
If we succeed in making a SEX FREE world , we will succeed in making almost a TAX FREE world.
Who the hell will be interested in borders and wars?


Intelligence, believe me, it is really very sexy, male female both are attracted towards it equally.

!!!  DON'T REMAIN UNDER-FUCKED !!!

Most of the problems of the humanity are because it remains UNDER-FUCKED.

Humans, they are masturbating, fancying each other.

How stupid!

Are we  cultured?

Most women, especially eastern donno orgasm throughout their lives.

If a dog fucks 20 bitches in his life time, if cow fucks 30 bulls in her life time, if a cock uses his cock into 40 hens, why a male should go on rubbing a single female and vice versa?

Disgusting!

Devolution!

Humans were given arms, they invented cranes.
Humans were given legs, they invented cars, trains, planes.
Human were given eyes,they invented binoculars, telescopes, microscopes, .

This is called evolution.
Can any other animal invent such things?

But here in the matter of sex, you, humans, have gone backwards.
This is devolution and this is the major reason of all your troubles.

Your energy gone averse.

Your energy turned into all kinda bullshit.

Religion. Nationalism. Politics. All kinda shit.

Just chill. Use Pill.

From devolution to evolution through revolution.

Sex must be exploited, explored. With love, as deep as possible.

Don't remain UNDER-FUCKED.

You live once only.





SEX-- A CHALLENGE FOR OUR SOCIETY

Today, a write-up of my dear friend Veena Sharma reminded me not only deadly eye-locks between male and a female but something else also.

When I was younger , women, especially somewhat older, somewhat outta shape tried to attract me towards themselves, even if they caught a cursory glance, a random glance of mine ........they used to put their hands at their vagina, some times they literally used to scratch the vaginal area........on the roads, on the streets.....something very ......very unexpected..... ..such is the power of SEX....under-satisfied sex......unsatisfied sex.

Were they attracted towards me alone?
Would they be doing such things just for me alone?
To attract a guy, sexually attractive, more attractive than themselves?

No , I think, they must be doing similar acts, while seeing the other guys also.

And are not MEN doing such things? I think they do more ugly things many times.

What I understand from all this nostalgia? I understand humanity, is sick, we all.

We all need great sex, lovely sex. Of-course we also need money, health, kids etc.

But SEX is still a challenge for humanity.
A trouble yet to be resolved.
A riddle still to be solved.

Only a few days back, I came across a case. A young college going couple was enjoying in a flat. Some local goons fastened the flat from the outside and called up the police.
Nothing much happened but the couple got very much harassed.

So in our society, it is a common disease, dis-ease, we cannot swallow easily if a gal and guy seems enjoying each other.

TIME

We are all dead, it is matter of time only.


Time is not something insignificant.
Time is commodity.
Time is money.
Time is life.
Time is money & money is time, quality time, time of your choice.

MY DOUBT REGARDING THEORY OF RELATIVITY

There is a theory in Physics, I have a vague idea, that if someone can move as fast as speed of light, one can travel in time, can go back and forth in time. Perhaps related to Einstein's theory of relativity.

Time is considered 4th dimension.

But I have my doubts. To me time is a Non-entity.

We all just feel that there is something like time, but actually there is nothing.

While looking at a fast moving fan, we feel that there is a wheel, moving wheel, but actually there are only 3 or 4 blades, which are moving so fast that the gaps which human eyes can see is surpassed, giving an illusion of a moving wheel.

We see stars in the sky, but there may be none. Many stars are gone, Only the light emitted by them is approaching us now and giving us an illusion of their entity.

Similarly time is just an illusion.

And if an illusion, how can anyone move back and forth in TIME?

I am not sure.