Sunday, 28 June 2015

टैक्स

सही समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे धंधे होने ही नहीं चाहिए,
क्या कमाया, क्या खाया, क्या पादा, क्या हगा सब हिसाब दो........
साला हिसाब देने के लिए भी मुंशी चाहिए
इनका बस चले तो सांस पर भी टैक्स ले लें.....अरे ओ बबुआ, तूने चार ठौ ज़्यादा साँस लिया...चल धर यहाँ बीस रुपैया .....नहीं तो दो दिन जेल में.......
सरकार को पैसा चाहिए........नेता लोगन को अपने मुटियाए पेटन की खातिर चाहिए कुल जमा पब्लिक का पैसा.........मारो जूता......एतना एतना टैक्स लिया जाता है का..........
हमहूँ से जुडो भाई लोग.......तख्ता पलट करें


The Govt should impose "Sex tax" also, why, because it needs money for development....................No?




इमानदारी से टैक्स देना ही नही चाहिए....
इमानदारी छोड़ो, टैक्स देना ही नहीं चाहिए...
देना छोड़ो, टैक्स लेना ही नहो चाहिए......

सरकार अपना कमाए न...बहुत संसाधन है उसके पास...कमा कर दिखाए.......... 
एक MTNL तक तो चलता नहीं और चले हैं लोगों से छीनने उनकी कमाई.......

उस पर तुर्रा यह कि चोरों जैसे टैक्स अगर कोई न दे तो वो अपराधी......

और अगर सरकार को टैक्स लेना ही हो तो यह क्या तरीका है???

हर चीज़ पर टैक्स.....खरीदो तो टैक्स...बेचो तो टैक्स....बस सांस कितनी ली, इस की गिनती पर ही टैक्स थोपना रह गया



No comments:

Post a Comment