Monday, 29 June 2015

"बिहार में परीक्षा में नकल ....लानत, लेकिन किस पर"

बिहार में परीक्षा में हो रही नकल के बहुत फोटो छापे मित्रों ने पीछे ........बहुत कोसा वहां के निज़ाम को, सरकार को......

मुझे लगता है गलत कोसा.......गलत नज़रिया अख्तियार किया मित्रों ने......

मेरी समझ है कि विद्यार्थी जो कर रहे थे सही था.....लानत भेजो ऐसी विद्या को , जो विद्या है ही नहीं......इस तरह की विद्या को नक़ल कर के, आधा अधूरा पढ़ के जो विद्यार्थी पास करे वो समझदार है, वो प्रैक्टिकल इंसान है, जो रट रट कर जाए, सब सीख सिखा जाए वो मूर्ख है.....

रखा क्या है इस पढ़ाई में, कहाँ काम आती है, कितना काम आती है.....और इंसान को कितना समझदार बनाती है?

बकवास.....बढ़िया है, मित्रो अगली बार और खुल कर करो नक़ल...और लानत भेजो उन पर जो तुम्हारी फोटो सरकाते फिर रहे हैं फेसबुक पर, इस मंशा से जैसे पता नहीं कितना बड़ा अपराध हो गया हो, गुनाह हो गया हो

No comments:

Post a Comment