निकोला टेस्ला एडिसन के पास नौकरी करते थे....एडिसन ने एक बार वायदा किया टेस्ला से कि यदि वो निश्चित आविष्कार कर दें, तो एडिसन एक बड़ी रकम उनको देंगे.
टेस्ला ने वो काम कर दिया, रकम देने के समय जानते हैं एडिसन ने क्या कहा?
"मैं तो मज़ाक कर रहा रहा था?"
और छुटपुट रकम देकर टेस्ला को निपटा दिया
टेस्ला ने एडिसन की नौकरी छोड़ दी और उसके बाद बहुत से आविष्कार किये
पीछे हॉलीवुड की कोई फिल्म देख रहा था, उसमें टेस्ला और एडिसन के गड़बड़ सम्बन्ध भी कहानी का एक हिस्सा थे. खैर, इतना पक्का है कि कुछ ही सालों में आप निकोला टेस्ला का नाम हर जगह सुनेंगे
सन्दर्भ के लिए बरसों पुरानी आर्ट फिल्म "एक डॉक्टर की मौत" याद कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment