Sunday, 28 July 2024

इस्लाम पर ओशो ने क्या कहा है? Osho on Islam in Hindi, Osho Islam ke bare mein kya kahte hain? Osho ne Islam ke bare mein kya kaha?, Osho on Quran in Hindi. Osho on Muhammad in Hindi

 इस्लाम के बारे में ओशो ने शुरुआती दौर में कुछ सकारात्मक बातें की थीं। 

ओशो ने कुरान को धम्मपद, उपनिषद, गीता, ताओ ते चिंग के समकक्ष  दिव्य सिद्ध करते हुए थोड़ी सी चर्चा की. वह बताते हैं कि मुहम्मद एक अनपढ़ आदमी थे,  बावजूद  इस के उनकी बातें बुद्ध या उपनिषद के ऋषियों के परिष्कृत शब्दों से कम गहरी नहीं हैं। रिफरेन्स के लिए उन  का प्रवचन नं.5,  दीपक बार नाम का नामक किताब में देखा जा सकता है. 

लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम को  सिरे से नकार दिया.

ओशो ने बताया है कि कई बार मुस्लिम मित्रों द्वारा कहा गया कि वो क़ुरआन पर भी बोलें  लेकिन उन्होंने  इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें यह निरर्थक लगा. उन्होंने विभिन्न ग्रंथों पर, और कबीर, बुल्ले शाह, मीरा बाई आदि पर प्रवचन दिए क्योंकि उन्हें इन लोगों के शब्दों और जीवन में कुछ सार मिला.

कुरान उन्हें बेकार लगा और ऐसा उन्होंने अपने जीवन के अंतिम चरण में कहा। 

ओशो ने कहा कि सभी संगठित धर्म बेकार हैं, हाँ, यही कहा उन्होंने।  लेकिन फिर वो जप जी साहेब पर लम्बा व्याख्यान देते हैं. क्यों? चूँकि जपजी साहब में कुछ सार है, और जप जी साहेब  सिखी के एक संगठित धर्म बनने से बहुत पहले आया था, इसलिए उन्होंने इसे चुना और इस पर बात की।

उन्होंने कबीर के शब्दों को चुना और उन पर बात की.

उन्होंने बुद्ध के शब्दों पर बात की, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुरूप थे, उन्होंने बुद्ध के शब्दों में जीवन में बस कुछ सार पाया और इस लिए इसलिए इस विषय पर बात की।

उन्होंने कई कम ज्ञात संतों और फकीरों पर बोलने का विकल्प चुना। लेकिन क़ुरआन छोड़ दी. 

देखिए उन्होंने क्या कहा, 'अचेतनता से चेतना तक/अध्याय #5' में:-- "मोहम्मद बिल्कुल अनपढ़ आदमी था, और कुरान, जिसमें उसकी बातें एकत्र की गई हैं, निन्यानवे प्रतिशत बकवास है। आप बस कहीं भी किताब खोल सकते हैं और इसे पढ़ सकते हैं, और आप मैं जो कह रहा हूं, उसके प्रति आप आश्वस्त हो जाएंगे। मैं किसी खास पन्ने पर नहीं कह रहा हूं--कहीं भी, आप गलती से किताब खोल लें, पृष्ठ पढ़ लें और आप आश्वस्त हो जाएंगे कि मैं क्या कह रहा हूं।

कुरान में इधर-उधर जो भी एक प्रतिशत सत्य है वह मोहम्मद का नहीं है। यह केवल सामान्य, प्राचीन ज्ञान है जिसे अशिक्षित लोग आसानी से एकत्र करते हैं - शिक्षित लोगों की तुलना में अधिक आसानी से, क्योंकि शिक्षित लोगों के पास जानकारी के कहीं बेहतर स्रोत होते हैं - किताबें, पुस्तकालय, विश्वविद्यालय, विद्वान। अशिक्षित लोग, बूढ़ों की बातें सुनकर ही इधर-उधर से ज्ञान की कुछ बातें इकट्ठा कर लेते हैं। और वे शब्द महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हजारों वर्षों से उनका परीक्षण किया गया है और किसी तरह सत्य पाया गया है। तो यह युगों-युगों का ज्ञान है जो इधर-उधर बिखरा हुआ है; अन्यथा, यह दुनिया की सबसे साधारण पुस्तक है।

मुसलमान मुझसे पूछ रहे हैं, "आप कुरान पर क्यों नहीं बोलते? आपने बाइबिल, गीता, इस और उस पर बात की है।" मैं उनसे यह नहीं कह सका कि यह सब बकवास है; मैं बस टालता रहा. मेरे मौन में जाने से ठीक पहले, एक मुस्लिम विद्वान ने कुरान का नवीनतम अंग्रेजी संस्करण भेजा और मुझसे इस पर बोलने की प्रार्थना की। लेकिन अब मुझे कहना पड़ रहा है कि यह सब बकवास है, इसीलिए मैंने इस पर बात नहीं की है - क्योंकि अनावश्यक रूप से समय क्यों बर्बाद करें? और यह एक पैगम्बर, ईश्वर के दूत की ओर से है!"

जी, यह सब कहा ओशो ने क़ुरआन के विषय में, सब रिकार्डेड है. 

यह सही है कि उन्होंने कहा कि सभी संगठित धर्म मानवता के लिए खतरनाक हैं।

लेकिन वह यह भी जानते थे कि इस्लाम सबसे खतरनाक है, इसीलिए उन्होंने इस्लाम की आलोचना करने से परहेज किया। 

और ये भी उन्होंने कहा. जान का जोखिम क्यों उठाया जाए?  उन्होंने कहा:-- "बहुत सारे मुसलमान मित्रों ने मुझसे पूछा है, "आपने कई धर्मों पर बात की है, आप कुरान पर क्यों नहीं बोलते?"

मैंने (यानि ओशो ने) कहा, "क्या आप चाहते हैं कि मेरी हत्या कर दी जाए?" इस बीच मुझे कुछ और भी करना है। अंत में, जब मुझे लगेगा कि मेरे लिए शरीर छोड़ने का समय आ गया है, तो मैं कुरान पर बोलूंगा। और मैं अपने किसी संन्यासी से मुझे मरवा कर अपने काम के लिए 26 लाख डॉलर ले लूंगा! हालांकि मेरा काम अधूरा है, मैं पवित्र धर्मग्रंथों पर बोलने नहीं जा रहा हूं, क्योंकि वे साहित्य का सबसे आदिम प्रकार हैं।'' ----celebr05

यह सब कहा ओशो ने. और मैं स्वयं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि सभी धर्म जहर हैं लेकिन इस्लाम पोटेशियम साइनाइड है।

सब धर्म गिरोह है और इस्लाम माफिया है. 

उन्होंने भी यही निष्कर्ष निकाला है इसलिए वह इस्लाम पर टिप्पणी करने से बचते हैं।

और उनकी तरफ से क़ुरान की जो भी आलोचना आई, वह भी उनके जीवन के अंतिम चरण में ही आई, जब उन्हें लगा कि उनका काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्हें जो भी महत्वपूर्ण बात कहनी थी, वह पहले ही कह चुके थे, तभी उन्होंने यह कहने का जोखिम उठाया कि कुरान बिल्कुल बकवास है।

बस. 

नमन. 

तुषार कॉस्मिक 

Saturday, 27 July 2024

मेरा यूटूएब चैनल - तुषार कॉस्मिक. My YouTube Channel - Tushar Cosmic

Tushar Cosmic   यह मेरा यूट्यूब चैनल है. नया है...ऑडियंस बनते-बनते बनेगी ..... आप मित्र गण  ही बनाएंगे .... यूट्यूब अपने आप कोई ऑडियंस देता नहीं है ..... खुद से बनानी होती है...... आप मित्रगण ही बना सकते हैं...बन सकते हैं ...वीडियो देखिये.....पूरा देखिये....... मेरा वादा है सीखने को मिलेगा निश्चित ही.






            

जानवर हमारा परिवार हैं. Animals are our Family.


जानवर मुझे छोटे बच्चे जैसे लगने लगे हैं. उन में ज़्यादा बुद्धि नहीं है, सो इनोसेंट भी लगते हैं. मेरा लगाव-झुकाव पशु-पक्षियों की तरफ बढ़ता ही जा रहा  है. सोचता हूँ, मैंने आज तक इस नज़र से क्यों नहीं देखा दुनिया को कि जानवर हमारे छोटे भाई-बहन जैसे हैं, हमारे छोटे से-प्यारे से मित्र हैं. जानवर हमारा परिवार हैं. Animals are our family. 

क्या सिक्ख हिन्दू होते हैं? Kya Sikh Hindu hote hain?

 

Thursday, 25 July 2024

इस्लाम की विदाई क्यों और कैसे?


"इस्लाम की विदाई क्यों और कैसे?"

एक समय था चर्च ही कोर्ट था और राजा न होते हुए भी चर्च ही राजा था. चूँकि राजा पर, राज्य पर चर्च का प्रभाव ही इतना ज़्यादा था. और यह लगभग दुनिया में सब जगह था और दुनिया के सब धर्मों में था. लेकिन फिर पीछे चर्च की पकड़-जकड़ काफी कुछ कम हो चुकी थी, तभी पश्चिमी देशों ने एक-दम विज्ञान में जम्प किया. भारत में भी तथाकथित हिन्दू लोग धर्म को जीने-मरने का सवाल नहीं मानते थे. बल्कि अपने ही धर्म पर सवाल उठाते रहते थे. राम ने गर्भवती सीता को वनवास क्यों दिया? इस तरह की चर्चा/बहस निरंतर चलती रहती थी.

लेकिन आज मैं देखता हूँ, एक बड़ा तबका फिर से तथाकथित धर्म पर जोर देने लगा है. ऐसा क्यों? क्या है वजह?

इस्लाम! इस्लाम है वजह.
इस्लाम टस से मस नहीं हुआ. न हो रहा है. वो सातवीं सदी में घसीट दुनिया को पीछे ले जाना चाहता है. उस की वजह से जन-मानस जो अपने धर्मों से ऊपर उठता जा रहा था, उसे फिर से इस उलझन में फँसना पड़ रहा है. उस के दौड़ते हुए पांव, रुक गए हैं. उस की उड़ान थम गई है.

और
इस्लाम के पास बस एक ही चीज़ है जिस से वो दुनिया को हैरान, परेशान कर रहा है, वो है तादाद. गिनती. जनसंख्या. इस के अलावा इस्लाम के पल्ले कुछ नहीं है. कोई ज्ञान-कोई विज्ञान नहीं, कुछ नहीं.

मैं देखता हूँ तमाम लोग लगे हैं रोज़ाना राजनितिक बहसों में. अखबार, यूट्यूब, फेसबुक भरा है. किस राजनेता ने क्या कहा? क्या करा? कोई फायदा नहीं. वो सब शाखाओं पर ध्यान केंद्रित करना है. जड़ पर नहीं.

सारी राजनीति, समाज-नीति इस्लाम में उलझी हुई है. भारत की अधिकाँश राजनीति, अधिकाँश ऊर्जा मुसलमान को मैनेज करने में ही लगी रहती है. और अब तो यूरोप और कई और मुल्कों में भी काफी कुछ यही हाल है.

इसलिए
सारा ज़ोर इस्लाम को विदा करने पर होना चाहिए. और इस का एक इलाज़ हैं एक्स-मुस्लिम. उन से ज़्यादा इस्लाम को कौन समझता है?

एक होता है "Explosion" और एक होता "Implosion". यह "Implosion" बड़ा कीमती शब्द है इस संदर्भ में. किसी चीज़ का फट जाना, बम की तरह से. किसी बाहरी बम्ब-बन्दूक से नहीं, खुद ही फट जाना अंदर से ही. ये एक्स-मुस्लिम Implosion पैदा कर रहे हैं इस्लाम में. अभी शुरुआत है.

इलाज है, एक तो गैर-मुस्लिम को एक्स-मुस्लिम को ताकतवर बनाना चाहिए और दूसरा खुद भी इस्लाम को पढ़ना चाहिए, समझना चाहिए. इस के लिए तमाम वीडियो हैं , बहुत से लेख हैं इंटरनेट पर. हिंदी-अंग्रेज़ी और बहुत सी भाषाओँ में. इस्लामिक ग्रंथों के रिफरेन्स के साथ इस्लाम के हिंसक, अतार्किक, अवैज्ञानिक चेहरे को बेनक़ाब कर देना चाहिए.

गली-गली. नुक्क्ड़-नुक्क्ड़. हर ऑफलाइन-ऑनलाइन प्लेटफार्म पर.

और ताकत मुस्लिम पर लगाने की ज़रूरत नहीं है. यह ताकत गैर-मुस्लिम को गैर-मुस्लिम पर ही लगानी है. अगर गैर-मुस्लिम ठीक-ठीक इस्लाम के खतरे को समझ ले तो मुस्लिम का सर्वाइव करना वैसे ही मुश्किल हो जायेगा.

अभी देखा न, योगी जी का आर्डर था दुकानों पर नाम प्लेट लगाने का कांवड़ मार्ग पर, तो कैसे मुस्लिम और मुस्लिम समर्थक शोर मचाने लगे, कोर्ट पहुँच गए. क्यों? चूँकि मुस्लिम को गैर-मुस्लिम से धंधा न मिलने का खतरा था.

ज़रा सा गैर-मुस्लिम का समर्थन हटा, इस्लाम चरमराने लगेगा.

एक और बात, पूरी दुनिया के सेक्युलर मुल्कों को (भारत समेत) एक्स-मुस्लिम को शरण देनी चाहिए, सेफ्टी-सिक्योरिटी देनी चाहिए. अलग ज़ोन ही बना दें चाहे एक्स-मुस्लिम के लिए. सेफ जोन. एक्स-मुस्लिम का सैलाब आ जायेगा.

इस तरह से मामला हल होगा. एक तरफ से Implosion एक्स-मुस्लिम द्वारा और दूसरी तरफ से Explosion गैर-मुस्लिम द्वारा. और यह Implosion और Explosion वैसा नहीं है जैसा मुस्लिम "अल्लाह-हू-अकबर" का नारा लगा कर करते हैं, फट जाते हैं कहीं भी. या बम्ब/गोला बारूद फाड़ देते हैं कहीं भी. न, कतई नहीं. यह विचारात्मक जँग होगी.

इस जँग को लड़ो वरना तमाम तरक्की पर जँग लगती जा रही है.

अब जब इतना कुछ मैंने कहा है तो इस का अर्थ यह कतई नहीं है कि बाकी धर्मों के कचरे का, अंध-विश्वासों का समर्थन किया जाये, नहीं, बखिया सब धर्मों की उधेड़ो, इन का धरती पर कोई काम नहीं. इन की किताबों को अलमारी में बंद कर के रख देना चाहिए. कभी-कभार रिफरेन्स के लिए खोल लो बस. बाकी इन का कोई काम नहीं.

"हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई, आपस में सब भाई-भाई."
भाई भाई, मतलब सब बराबरी, सब में प्यार. इस से बड़ा झूठ, इस से ज़्यादा बकवास बात कोई क्या ही होगी. इंसान सब बराबर तभी तक होते हैं, जब तक उन में समाज द्वारा सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं होते।

एक बार सॉफ्टवेयर डल गए तो सब की "डिफ़ॉल्ट सेटिंग" गड़बड़ा जाती है. अब सब का बाजा अलग ही बजता है. सब का आचार-वयवहार अलग हो जाता है. सब की सामाजिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक समझ अलग हो जाती है. सब रोबोट हो जाते हैं. रोबोट की तरह जीते हैं, रोबोट की तरह मरते हैं. रोबोट की तरह ही वोट देते हैं, रोबोट की तरह ही बच्चे पैदा किये जाते हैं.

सब खुद को तीस मार खान समझने लगते हैं और दूसरे को तुच्छ. आज की दुनिया में इस में सब से ज़्यादा खतरनाक सॉफ्टवेयर "इस्लाम" है. बाकी सब सॉफ्टवेयर डायरेक्ट मार-काट पर कम ही जाते हैं.

असल लड़ाई सामाजिक सॉफ्टवेयर की है, सामाजिक वायरस की है, सामाजिक संस्कारों की है. इसे गहना समझा जाता है, कीमती गहना. असल में यही तुम्हारी बेड़ियाँ हैं, यही तुम्हारी हथकड़ियाँ हैं, यही इंसान से मशीन बना कर रखे हुए हैं तुम्हें, रोबोट. और इस रोबॉटिकरण के हेड-क्वार्टर्स हैं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च.

जिस दिन दुनिया को यह समझ आ जायेगा, दुनिया में अधिकांश फसाद खत्म हो जाएंगे और जन्नते ढूंढने कहीं और जाना ही नहीं पड़ेगा. जन्नत यहीं होगी. असल में जन्नत तो यहाँ है ही. बस जहन्नुम बनाया जाना बंद हो जाये.

नमन!
तुषार कॉस्मिक

Tuesday, 16 July 2024

राहुल गाँधी बे-नक़ाब फिर से ....कांग्रेस का एक झूठा नैरेटिव

 
वोटिंग मशीन खराब हैं. याद है आप को कांग्रेस पार्टी समेत सब विपक्षी दल का सीढ़ी-स्यापा. भाजपा पर आरोप लगाते थे कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ कर के जीत रही है. अब देखिये, जब से कांग्रेस की 99  सीट आई हैं, वो रौला-रप्पा , शायद ही सुना हो आप ने? क्यों? क्यों नहीं सुना? चूँकि  वो सब  कांग्रेस का एक झूठा नैरेटिव मात्र  था.  इन के ऐसे ही कई झूठे नैरेटिव  को तार-तार किया है मैंने, पूरी प्लेलिस्ट दी हैं शॉर्ट्स की कमेंट बॉक्स में, देख लीजियेगा और हां, बात जँचे रही हो तो सब्सक्राइब भी ज़रूर कर लीजियेगा

Wednesday, 10 July 2024

राहुल गाँधी की बकैती~ अभय मुद्रा पर

 



राहुल गाँधी ने सँसद में खड़े हो कर अभय-मुद्रा दिखा-दिखा कर हिँसा कर गलत अर्थ प्रस्तुत किया है. हिँसा का मुकाबला हिँसा से ही करना होता.  हिँसा के  मुकाबले में की गयी हिँसा आत्म-रक्षा है, जो बिलकुल सही है. हिँसा हमेशा गलत नहीं होती और अहिँसा हमेशा सही नहीं होती. 

Saturday, 6 July 2024

हाथरस कांड- ज़िम्मेदार कौन? UP Hathras Satsang Stampede I #hathras_case #hathrasaccident

 




ज़िम्मेदार कौन-हाथरस कांड ? UP Hathras Satsang Stampede Update: देखें बाबा की पूरी कहानी | Baba Arrest | Bhole Baba Satsang, UP Hathras Stampede Breaking News Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ मामले में बाबा साकार हारि पर एक और खुलासा। खुद को भगवान बताता था बाबा। कृष्ण के रूप में प्रस्तुत करता था. हाथ में चक्र घुमाने का नाटक करता था. UP Hathras Satsang Stampede Update UP Hathras Stampede Breaking News Update: Another revelation on Baba Saakar Hari in Hathras stampede case of Uttar Pradesh. Baba used to call himself God. He used to present himself as Krishna. He used to pretend to spin a wheel in his hand. #hathrasaccident #breakingnews #hathrasstampede #Shorts #Shortsfeed #viralfeeds #Trending #trendingshorts #Viralshorts #latestnews #TusharCosmic YOUR QUERY:-- hathras satsang kand, hathras satsang kand lallantop, hathras satsang kand live, hathras satsang live hathras news live aaj tak, hathras stamped viral, Hathras Kand Kaise hua, Hathras News Live in HIndi, Hathras Ke Samachar, Hathras Hatyakand, Hathras Kand Kya hua, Hathras wake baba Playlists you may like: -- Religion: --- https://tinyurl.com/My-videos-on-Religions Sociology: -- https://tinyurl.com/My-videos-on-Sociology Politics: -- https://tinyurl.com/My-videos-on-Politics Philosophy: -- https://tinyurl.com/My-videos-on-Philosophy Osho: -- https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho MY YOUTUBE CHANNEL: -- https://www.youtube.com/@Tushar-Cosmic DISCLAIMER: --This video is made solely with the purpose of spreading awareness and educating the viewers. The information demonstrated and explained in the video are true to the best of my knowledge and research. Nevertheless, if any error is committed, the same was never intended to be and is absolutely unintentional. In the event of any inadvertent error, kindly email us at kusu167@gmail.com for necessary action, to resolve any error/dispute amicably.

Tuesday, 2 July 2024

दुर फिट्टे मुँह~ दलजीत दोसांझ ~पहला पन्ना पलटिया ~ Dur fitte Muh #diljitdosanjh

दुर फिट्टे मुँह, पहला पन्ना पलटिया, दलजीत दोसांझ ~ Dur fitte Muh. Diljit dosanjh, latest Punjabi songs, Diljit funny vlogs, Diljit Dosanjh Funny Vlog 😅

#daljeetdosanjh #pahlapannapaltiya #Shorts #youtubeshorts ebShorts #Shorts #Viral #trending #YTShorts #Shortsfeed @DaleetDosanjh  @Daljitdosanjh293  #funny #comedy #education #TusharCosmic  #DiljitDosanjh @DiljitDosanjh


Friday, 28 June 2024

ध्रुव राठी का पर्दाफाश: सद्गुरु जग्गी वासुदेव मामला

 ध्रुव राठी का पर्दाफाश: सद्गुरु जग्गी वासुदेव मामला .  EXPOSED: Dhruv Rathee again in Sadguru Jaggi Matter . ध्रुव राठी बेनक़ाब ,  Abhi and Niyu V/S Dhruv Rathee, Dear Dhruv Rathee, you are a BULLY- Abhi and Niyu.  😳🔥 Dhruv Rathee Vs Sadguru! ध्रुव राठी को जर्मन शेफर्ड कहना सही है क्या? ध्रुव राठी Vs सद्गुरु! Dhruv Rathee German Shepherd, Why is Dhruv Rathee called German Shepherd? Why is Dhruv Rathee known as German Shepherd? Dhruv Rathee Vs Sadhguru! @dhruvrathee @sadhguru 


#viral  

#shorts 

#Viralshorts 

#Trendingshorts 

#Youtubeshorts 

#Dhruvrathee 

#Sadguru

#sadhguru 

#AbhiandNiyu  

#शॉर्ट्स

#वायरलशॉर्ट्स 

#ट्रेंडिंगशॉर्ट्स 

#यूट्यूबशॉर्ट्स 

#ध्रुव्रराठी 

#सद्गुरु

#germanshepherd 

#germanshepherddhruvrathee


Playlists you may like :--


Religion:---

https://tinyurl.com/My-videos-on-Religions


Sociology:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Sociology


Politics:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Politics


Philosophy:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Philosophy


Osho:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho


MY YOUTUBE CHANNEL:--

https://www.youtube.com/@Tushar-Cosmic


Disclaimer: --This video is made solely with the purpose of spreading awareness and educating the viewers. The information demonstrated and explained in the video are true to the best of my knowledge and research. Nevertheless, if any error is committed, the same was never intended to be and is absolutely unintentional. In the event of any inadvertent error, kindly email us at kusu167@gmail.com for necessary action, to resolve any error/dispute amicably.


राहुल गाँधी मिस-गाइड कर रहा है भारतीयों को.

राहुल गाँधी मिस-गाइड कर रहा है भारतीयों को. डरा रहा है, मोदी संविधान बदल देंगे. संविधान बदलने के लिए ही होता है. 


Rahul Gandhi is misguiding Indians. He is making Indians afraid that Modi will change the constitution. But the constitution is meant to be changed.


#राहुलगांधी

#मोदी

#संविधान

#भारतीय राजनीति

#संविधान परिवर्तन

#राजनीति

#राजनीतिक बहस

#मोदी सरकार

#राहुल बनाम मोदी

#भारतीय संविधान

#संविधान संशोधन

#rahulgandhiji  

#Modi

#Constitution

#IndianPolitics

#ConstitutionChange

#Politics

#PoliticalDebate

#ModiGovernment

#RahulVsModi

#IndianConstitution

#constitutionalamendment 


Playlists you may like :--


Religion:---

https://tinyurl.com/My-videos-on-Religions


Sociology:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Sociology


Politics:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Politics


Philosophy:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Philosophy


Osho:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho


MY YOUTUBE CHANNEL:--

https://www.youtube.com/@Tushar-Cosmic

EXPOSED: Owaisi. असदुद्दीन ओवैसी बेनक़ाब

EXPOSED: Owaisi | Jai philisteen by awaisi,  jai philistin assasudin owaisi,  jai philistine owaisi . असदुद्दीन ओवैसी बेनक़ाब,  #SHORTS #viralअसदुद्दीन  ओवैसी ने सांसद पद की शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन बोला. इस पर विवाद हो गया है. लेकिन अवैसी ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, ऐसा कहना संविधान के खिलाफ नहीं है.  

#asaduddinowaisi #palestine #parliamentsession2024 #aajtakdigital #tvchunks #LatestNews #Aajtak #HindiNews

VIDEO COURTESY: SANSAD TV

पर्दाफाश : राहुल गाँधी का : संविधान मुद्दे पर

 


पर्दाफाश : राहुल गाँधी का : संविधान मुद्दे पर, Rahul Gandhi Takes Oath: राहुल के शपथ लेते ही "संविधान" के नारों से गूंज उठा संसद | Parliament Session. I am exposing Rahul Gandhi on this issue that he would not allow Modi to change the Constitution. He is doing just a drama. #Shorts #Viral #Trending #Viralshorts #Trendingshorts #ytshorts #youtubeshorts #parliamentsession2024 #dimpleyadav #akhileshyadav #parliamentsession2024 #dimpleyadav #akhileshyadav #pmmodi #rahulgandhi #loksabhaelection2024 

Playlists you may like :--

Religion:---
https://tinyurl.com/My-videos-on-Religions

Sociology:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Sociology

Politics:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Politics

Philosophy:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Philosophy

Osho:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho

MY YOUTUBE CHANNEL:--
https://www.youtube.com/@Tushar-Cosmic

Disclaimer: --This video is made solely with the purpose of spreading awareness and educating the viewers. The information demonstrated and explained in the video are true to the best of my knowledge and research. Nevertheless, if any error is committed, the same was never intended to be and is absolutely unintentional. In the event of any inadvertent error, kindly email us at kusu167@gmail.com for necessary action, to resolve any error/dispute amicably.

राहुल के शपथ लेते ही "संविधान" के नारों से गूंज उठा संसद | Rahul Gandhi Takes Oath.

 Rahul Gandhi Takes Oath: राहुल के शपथ लेते ही "संविधान" के नारों से गूंज उठा संसद | Parliament Session. I am exposing Rahul Gandhi on this issue that he would not allow Modi to change the Constitution. He is doing just a drama. #Shorts #Viral #Trending #Viralshorts #Trendingshorts #ytshorts #youtubeshorts #parliamentsession2024 #dimpleyadav #akhileshyadav #parliamentsession2024 #dimpleyadav #akhileshyadav #pmmodi #rahulgandhi #loksabhaelection2024 


Playlists you may like :--

Religion:---

https://tinyurl.com/My-videos-on-Religions


Sociology:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Sociology


Politics:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Politics


Philosophy:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Philosophy


Osho:--

https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho


MY YOUTUBE CHANNEL:--

https://www.youtube.com/@Tushar-Cosmic

Disclaimer: --This video is made solely with the purpose of spreading awareness and educating the viewers. The information demonstrated and explained in the video are true to the best of my knowledge and research. Nevertheless, if any error is committed, the same was never intended to be and is absolutely unintentional. In the event of any inadvertent error, kindly email us at kusu167@gmail.com for necessary action, to resolve any error/dispute amicably.

EXPOSED: Dhruv Rathee Again I ध्रुव राठी बेनक़ाब

 



EXPOSED: Dhruv Rathee Again. ध्रुव राठी बेनक़ाब #Shorts #viral Dhruv Rathee Vs Sadhguru! 😳🔥 Dhruv Rathee Vs Sadguru! ध्रुव राठी को जर्मन शेफर्ड कहना सही है क्या? ध्रुव राठी Vs सद्गुरु! 

Dhruv Rathee German Shepherd,
Why is Dhruv Rathee called German Shepherd?
Why is Dhruv Rathee known as German Shepherd?

@dhruvrathee @sadhguru 
#shorts 
#Viralshorts 
#Trendingshorts 
#Youtubeshorts 
#Dhruvrathee 
#Sadguru
#sadhguru 
#शॉर्ट्स
#वायरलशॉर्ट्स 
#ट्रेंडिंगशॉर्ट्स 
#यूट्यूबशॉर्ट्स 
#ध्रुव्रराठी 
#सद्गुरु
#germanshepherd 
#germanshepherddhruvrathee

Monday, 24 June 2024

जानवर

 जानवर मुझे छोटे बच्चे जैसे लगने लगे हैं. उन में ज़्यादा बुद्धि नहीं है, सो इनोसेंट भी लगते हैं. मेरा लगाव-झुकाव पशु-पक्षियों की तरफ बढ़ता ही जा रहा है. सोचता हूँ, मैंने आज तक इस नज़र से क्यों नहीं देखा दुनिया को कि जानवर हमारे छोटे भाई-बहन जैसे हैं, हमारे छोटे से-प्यारे से मित्र हैं.

और मैं शाकाहार-माँसाहार की बकवास में भी नहीं पड़ता, जिसे जो खाना हो खाओ, जो कहना है कहो. मैं जिन्हे दोस्त समझता हूँ उन्हें मार के लाशें नहीं खा सकता उन की. बाकी अनजाने में मेरे अस्तित्व मात्र से यदि कोई जानवर मर रहा है तो इसे कुदरत का निजाम-प्रकृति का विधान समझ के स्वीकार कर लेता हूँ. प्यारे जानवरों की लाशें खाने के लिए तर्क का हथियार नहीं बनाता. बात सिर्फ चॉइस की है.

वाल्मिकी रामायण में बुद्ध को चोर कहा गया है...Valmiki Ramayan Calls Budha a Thief



वाल्मिकी रामायण में बुद्ध को चोर कहा गया है...Valmiki Ramayan Calls Budha a Thief

PLAYLISTS YOU MAY LIKE :---

Religion:---
https://tinyurl.com/My-videos-on-Reli...

Sociology:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Soci...

Politics:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Poli...

Philosophy:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Phil...

Osho:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho

Friday, 21 June 2024

अजब-गजब बाबा ~ Fake Gurus

क्यों राम मंदिर का अधिकार हिंदुओं को दिया जाना चाहिए ~ Why Ram Mandir must have been given to Hindus

भारतीय चुनाव और लोकतंत्र का विश्लेषण I Analysis of Indian Election and Democracy

आश्चर्यचकित हो जायेंगे, विवेकानन्द जी ने कहा है कि प्राचीन भारत में ब्राह्मण गोमांस खाते थे

खामी पकड़े जाने पर सरकारी कर्मचारी देगा जनता को ज़ुर्माना

मक्का में मौतें-अफसोस है-लेकिन अफ़सोस और भी हैं . Mecca Deaths #mecca #Meccadeaths #MeccaTragedy




हाल ही में मक्का में हुई त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई, जो बेहद दुखद है। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर हुए हमले पर किसी मुसलमान ने दुख नहीं जताया। जब कोई मरता है, तो इंसान ही मरता है। जब कोई मारा जाता है, तो इंसानियत ही मरती है। हमें एकजुट होकर हर प्रकार की हिंसा की निंदा करनी चाहिए और इंसानियत के पक्ष में खड़ा होना चाहिए।

The recent tragedy in Mecca, where so many people lost their lives, is deeply saddening. What is even more surprising is that a few days ago, there was no expression of sorrow from Muslims regarding the attack on Vaishno Devi pilgrims. When anyone dies, humanity suffers. When anyone is killed, humanity is what dies. We must stand united, condemn all forms of violence, and uphold the values of humanity.

 #मक्का_त्रासदी #वैष्णो_देवी_हमला #इंसानियत #समानुभूति #शांति #मानवाधिकार #MeccaTragedy #VaishnoDeviAttack #Humanity #Empathy #Peace #HumanRights #tusharcosmic

Wednesday, 19 June 2024

ध्रुव राठी: EXPOSED. योगासन vs नेतृत्व क्षमता. #dhurvrathee

 

ध्रुव राठी द्वारा मोदी जी पर गलत ट्वीट पर प्रतिक्रिया | योगासन और देश चलाने की कला में अंतर | देखिए हमारी वीडियो और जानिए पूरी कहानी।

Reacting to Dhruv Rathee's mockery of Modi Ji | Difference between Yoga and leadership skills | Watch our video to know the full story.

### Hashtags:
#ध्रुवराठी #मोदीजी #योगासन #नेतृत्व #ध्यान #योग #Modi #modiji #DhruvRathee #Yoga #Leadership #Meditation #indianpolitics

MY PLAYLISTS, YOU MAY LIKE :--

Religion:---
https://tinyurl.com/My-videos-on-Religions

Sociology:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Sociology

Politics:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Politics

Philosophy:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Philosophy

Osho:--
https://tinyurl.com/My-videos-on-Osho

MY YOUTUBE CHANNEL LINK:-
https://www.youtube.com/@Tushar-Cosmic

Tuesday, 18 June 2024

मूर्ख पाकिस्तानी यूट्यूबर्स......Idiotic Pakistani Youtubers

कोर्ट रिकॉर्डिंग गलत है क्या?- केजरीवाल मामला. #Viral #Trending #short

 कोर्ट रिकॉर्डिंग कर ली गयी केजरीवाल केस की और डाल दी गयी सोशल मीडिया पर. क्या गलत है इस में और क्या सही है? देखिये यह वीडियो.

#कोर्ट #पारदर्शिता #आमआदमीपार्टी #अरविंदकेजरीवाल #जनताकाअधिकार The Aam Aadmi Party uploaded a recording of Arvind Kejriwal's court proceedings online, which the court immediately took notice of and ordered to be removed. Is this right? Foreign court proceedings are available online, so why not here? The public should have the right to know about court proceedings to ensure transparency. What is your opinion? Let us know in the comments below. #courtTransparency #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #PublicRight

ध्रुव राठी का गलत ट्वीट

Dhruv Rathi made a wrong tweet two days ago. I am describing in this video, what was his mistake.....

ध्रुव राठी ने दो दिन पहले एक गलत ट्वीट किया था. मैं इस वीडियो में बता रहा हूं कि उनकी गलती क्या थी... #Dhruv Rathee #ध्रुव राठी

बीजेपी में भाई-भतीजावाद ~ Nepotism in BJP

 In this short video, we explore the issue of nepotism within the Bharatiya Janata Party (BJP). Delving into key instances and prominent figures, we discuss how familial ties and favoritism impact the party's dynamics and decision-making processes. Join us for an insightful look into the political landscape of one of India's major political parties.

इस लघु वीडियो में, हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर भाई-भतीजावाद के मुद्दे का पता लगाते हैं। प्रमुख उदाहरणों और प्रमुख हस्तियों पर चर्चा करते हुए, हम चर्चा करते हैं कि पारिवारिक संबंध और पक्षपात पार्टी की गतिशीलता और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को कैसे प्रभावित करते हैं। भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अंतर्दृष्टिपूर्ण नज़र डालने के लिए हमसे जुड़ें।

8500/1000/15 lakh - खटाखट, खटाखट, खटाखट--झूठे वादे नेताओं के

कोई 8500 रुपये महीना देने का वादा कर रहा है, कोई 1000 रुपये, कोई तो 15-20 लाख रुपये लोगों को दिलवा रहा था. सब झूठ. गरीबों का मज़ाक. सिर्फ वोट झपटने का घटिया तरकीबें. ये नेता चाल बाज़ लोग हैं. सावधान हो जाएं इन से और सवाल करें इन से......

Some are promising to give 8500 rupees per month, some 1000 rupees, some were promising 15-20 lakh rupees to people. All lies. A joke on the poor. Just a cheap trick to grab votes. These leaders are cunning people. Be careful of them and question them...... #viral #shorts #short #shortvideo

Monday, 17 June 2024

मोदी जी को बेशकीमती सलाह. Precious Advice for Modi Ji. #Viral #Short #trending

 



हम प्रधानमंत्री मोदी जी को एक अनमोल सलाह दे रहे हैं। समझने के लिए वीडियो देखें।

 #मोदी_जी #सोशल_मीडिया_योद्धा #हिंदुत्व #अमज़द_अय्यूब_मिर्ज़ा #आरिफ़_ज़करिया #रिज़वान_अहमद #अजित_सिंह_पहलवान #तुफैल_चतुर्वेदी

 In this video, we are giving a priceless piece of advice to Prime Minister Modi. Watch this video to understand. 

 #ModiJi #ValuableAdvice #SocialMediaWarriors #Hindutva #AmzadAyubMirza #ArifZakaria #RizwanAhmed #AjitSinghPahalwan #TufailChaturvedi

मोदी जी को डाँट #Modi #ForeignTrips #IndianPolitics #ViralVideo #VaishnoDevi

 

 मोदी जी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और न्यायालय की स्थिति पर चर्चा। क्या ये विदेश यात्राएं वाकई जरूरी हैं? जानिए पूरी कहानी।

#मोदी #विदेशयात्रा #भारतीयराजनीति #वाइरलवीडियो #वैष्णोदेवी #भारत
 
Watch this video where questions are raised about Modi Ji's foreign trips. Discussion on the state of education, healthcare, police, and judiciary in India. Are these foreign trips really necessary? Find out the whole story.

#Modi #ForeignTrips #IndianPolitics #ViralVideo #VaishnoDevi #India

मोदी सरकार ~ Exposed

 

Friday, 14 June 2024

बोल कि लब आज़ाद हैं तिरे.. क्या सच में?

हम किसी तथाकथित वैश्विक बीमारी के अस्तित्व पर, फिर उस के तथाकथित इलाज पर आवाज़ उठा दें तो हमारी आवाज़ ही बंद कर दी जाये, हम किसी तथाकथित धर्म/मज़हब के खिलाफ उसी कि किताब में से ही निकाल कुछ लिख दें तो हम पर मुकदद्मा हो जाये, हम किसी तथाकथित आसमानी किताब को ज़मीनी किताब बोल दें, किसी पैगम्बर को मानने से इनकार कर दें तो हाय -तौबा हो जाये, और हम आज़ाद हैं, हमारे लब आज़ाद हैं? बोल की लब अज़्ज़ाद हैं तेरे. बोल लेकिन बोल लिमिट में, नहीं तो आंटी पुलिस बुला लेगी.

एक कारण ~ केजरीवाल जेल में हैं...One Reason ~ Kejriwal is in Jail

राम मंदिर उद्घाटन में श्री मोदी ने की 3 गलतियाँ ~ 3 Mistakes Modi Ji did during inaugration of Ram Temple

मैं सभी धर्मों को चुनौती देता हूं ~ I challenge all the religions

औलाद और शरीर को छित्तर मार के पालो ~ Good Parenting

~ सुकरात को सदैव समाज द्वारा मार दिया जाता है ~ Socrates is always killed by Society

मुसलमानों को ज्ञानवापी को हिंदुओं को क्यों दे देना चाहिए?

Thursday, 13 June 2024

अक्ख लड़ी बदो-बदी-क्या बकवास है यह?

चाहत फ़तेह अली खान--- बड़ो बड़ी फेम. नकली लोग, नकली गायन. फेमस होने के लिए कुछ भी कचरा फेंके जा रहे हैं लोग सोशल मीडिया पर.   नूरजहां के क्लासिक गाने की ऐसे-तैसी फेर दी और इस का गायन.. इस का गायन असल में गायन  तो है भी  नहीं, गायन की इंसल्ट है, गायन की भद्द है,  अरे फेमस होना है तो राहत फ़तेह अली खान बनो, नुसरत साहेब के चेले बनो  सीखो पहले  कुछ.  ये क्या था, जो तुम ने फेंका यूट्यूब पर? कूड़ा!

"सेल्फी मैंने ले ली आज" याद भी नहीं होगी आप को तो शायद. ढिंचक पूजा. आई और चली गयी.

"सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट,  लुकिंग लाइक ऎ वाओ" वाली  बहन  जी भी भूल गए होवोगे आप शायद.

"काचा  बादाम, भैया काचा बादाम" वाले भाई साहेब वो भी कितनों को याद होंगे अब? 

ऐसे कितने ही लोग आये और गायब हो गए, कितने ही आएंगे ...बुलबुले हैं . ..  आएंगे और जाएंगे. १०-१५ दिन की मश्हूरी.

वैसे मशहूर  होने के लिए लोग नेताओं को थप्पड़ मार रहे हैं. खैर, वो तो पड़ने भी चाहिए इन को.

लेकिन कुछ भी अंत-शंट कर रहे हैं लोग फेमस होने को. .   ज़्यादा दिन चलता नहीं यह सब .. सोशल मीडिया ने पावर दी है आम आदमी को भी ..  भाई उस पावर को सही प्रयोग  करो, दुनिया को कुछ अच्छा दो  तभी तो दुनिया वापिस तुम्हें कुछ देगी.  आई बात समझ में.

Tuesday, 11 June 2024

क्या वाकई शेरनी हैं सोनिया गांधी? जानिए सच्चाई

 ट्रेंडिंग वीडियो है यूट्यूब पर, किसी ने सोनिआ गांधी को कहा कि आप ने शेर बच्चा पैदा किया है. और वो हँसते हुए कहती हैं क्यों की ,मैं शेरनी हूँ. वह मैडम वाह. क्या हैं आप दोनों? सिवा गांधी परिवार के ठप्पे के आप दोनों क्या हैं? आप कोई समाज वैज्ञानिक, कोई सोशल साइंटिस्ट, कोई राजनीती वैज्ञानिक, साइंटिस्ट हैं? समाज सुधारक हैं आप कोई? क्या योगदान है आप का समाज को? आप कोई महान कलाकार हैं, साहित्यकार हैं, गीतकार हैं, कवी हैं, लेखक हैं, गायक हैं., क्या हैं आप लोग? समाज को क्या दिया है आप ने? विरासत में मिली है राजनितो आप लोगों को. बस. वरना, अपने दम पर तो शायद म्युनिसिपेलिटी का चुनाव भी जीतन भारी हो जाये आप लोगों के लिए. राजनितिक मुद्दों पर एक आम ग्रेजुएट का भी बहस में मुकाबला करना मुश्किल हो जाये शायद आप के लिए. और आप हैं शेरनी और आप के सुपुत्र हैं शेर. वाह. वाह।


डिक्टेटरों चुने हैं कल पांच साल के लिए. कैसे?

 मोदी जी ने शपथ ले ली फिर से कल प्रधान मंत्री पद की. डिक्टेटरों चुने हैं कल पांच साल के लिए. कैसे? क्या भारत में सच में डेमोक्रेसी है? क्या भारत सच में दुनिया की बड़ी, सब से बड़ी डेमोक्रेसी है? नहीं. नहीं है. यह जनतंत्र नहीं, धनतंत्र है और डेमोक्रेसी के नाम पर हम पर लाद दिए जाते हैं डिक्टेटर जो एक बार सीट पर बैठने के बाद हमारी कतई नहीं सुनते . म्युनिसिपेलिटी का कौंसिल्लोर तक तो अपनी शकल नहीं दिखाता जीतने के बाद और MLA/MP का तो कहना ही क्या? चुने गए नेता लोग पांच साल तक क्या फैसले लेते हैं, इन फैसलों पर डायरेक्टली जनता का कण्ट्रोल न के बराबर ही रहता है. जनता की राय भी लेना भी सही नहीं समझते ये लोग.और न ही किये गए वायदे न निभाने पर जनता अपना वोट इन से वापिस मांग सकती है. इसलिए कोई भी आये, आप जनता हैं और जनता ही रहेंगे. गरीब जनता, तेरा कुछ नहीं बनता.


Friday, 24 May 2024

जीवन में अच्छे खिलाड़ी के लक्षण

अच्छा मुक्केबाज वह नहीं है जो केवल अच्छे मुक्के मारना जानता है, बल्कि वह है जो प्रतिद्वंद्वी के भारी शक्तिशाली मुक्कों को भी सहन कर सकता है। 

एक अच्छा खिलाड़ी वह नहीं है जो खेल जीतना जानता है बल्कि वह है जो हार को सहन कर सके, आत्मसात कर सके।


A good boxer is not one who only knows how to throw good punches, but one who can also withstand heavy powerful punches from the opponent. 


A good player is not one who knows how to win the game but one who can tolerate and assimilate defeat.

कोई आत्मा नहीं है.

कोई आत्मा नहीं है. अस्तित्व हमें केवल एक मौका देता है और उसके बाद वह हमसे छुटकारा पा लेता है। वह हमें बार-बार क्यों सहती रहे। यह नए लोगों को मौका क्यों नहीं देता? यह नए लोगों को मौका देता है। इसीलिए तो हर पल नये बच्चे जन्म लेते हैं। इसीलिए, अस्तित्व नये बच्चों के साथ खेलता है। और तो और अस्तित्व तो हमारा है, जीवित रहते हुए भी, न जीते हुए भी हम अलग कैसे हो सकते हैं? नहीं, हम अलग नहीं हैं. हम ही अस्तित्व हैं, सदैव। कुछ भी अलग नहीं, कुछ भी आत्मा नहीं।
आत्मा और परमात्मा दोनों बकवास कांसेप्ट हैं. एनर्जी कभी नहीं मरती. ठीक, बदलती है. यही विज्ञान भी मानता है. एनर्जी सिर्फ रूप बदलती है. और पदार्थ भी एनर्जी का ही रूप है. घना रूप. यह सब विज्ञान मानता है. हम अभी पदार्थ हैं. मर जायेंगे. घनत्व खत्म. एनर्जी जो अभी इस तन और मन की वजह से अस्तित्व से अलग आभासित है, वो आभास खत्म. द्वैत अद्वैत हो जायेगा. अलग दिखने वाली, महसूस होने वाली एनर्जी/घनत्व कॉस्मिक एनर्जी में विलीन हो जाएगी. न तो आत्मा आज है, न कल थी और न ही कल होगी. इसलिए आत्मा कोई वस्त्र नहीं बदलती है. जो लहर एक बार समंदर से उठी, वो विलीन हो गयी, बात खत्म. वो कल भी समंदर थी, आज भी समंदर है, कल फिर समंदर हो जाएगी. लहर को वहम है कि वो अलग है और वो दुबारा उठेगी, दुबारा उठेगी लेकिन वो वही लहर कतई न होगी. वो कोई और लहर होगी, और असल में तो वो भी समंदर ही है. असल में तो हम आज भी समंदर हैं, कल भी समंदर ही होंगे. असल में तो लहर लहर का अलग होना ही भरम है. सब लहर समंदर हैं.

आत्मा बकवास इस लिए चूँकि व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उस का अपना कोई अलग से अस्तित्व है, आत्म, आत्मिक. लेकिन है नहीं ऐसा. अलग से कुछ नहीं है, समग्र ही है जो है. अलग-विलग भरम है. परमात्मा इस लिए बकवास कांसेप्ट है चूँकि जिस तरह से लोग समझते हैं कि  वो कोई हमारी सुन रहा है, प्रतिफल दे रहे है, स्वर्ग-नर्क बनाये बैठा है, जैसे मंदर गुरद्वार समझा रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. जो है समग्र है, उसे परमात्मा कहना है तो कह लीजिये. बस वही है. तत सत. That is it.

लेकिन यह सब जो  वो धर्मों को पसंद आएगा नहीं चूँकि उन की तो दूकान ही आत्मा-परमात्मा  चलती है. आत्मा है, वो एक शरीर से दुसरे शरीर में यात्रा करती है. उस की सद्गति होती है, उस की दुर्गति होती है, अच्छे कर्म, बुरे कर्म, सब का फल-प्रतिफल मिलता है. स्वर्ग-नर्क, जन्नत-जहन्नुम, क्या -क्या. पूरा कर्म- कांड। जन्म से लेकर मौत तक. जब नहीं- परमात्मा नहीं जो फिर कौन पूछेगा, मंदर-मसीत को. कौन मत्थे रगड़ेगा?

सो धर्म तुम्हें समझाये जा रहे हैं, आत्मा है, परमात्मा है. परमात्मा तुम्हारे कर्मों का हिसाब रखता है. गर्र... जैसे उसे कोई और काम ही नहीं है. इतना बड़ा ब्रह्माण्ड और उसे पड़ी है कि राम लाल क्या कर रहा है. क्या मज़ाक है.

कुछ नहीं है ऐसा. मुक्त करो खुद को इस सारी बकवास से. मौज लो.  


मंदिर, मस्जिद आदि से प्यार होता अगर ......................

मंदिर, मस्जिद आदि से प्यार होता अगर वे किसी विशेष धर्म के नहीं होते। वे कितने सुंदर हैं!

धर्म कितने तर्कहीन, अवैज्ञानिक, अंधविश्वासी हैं